‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर अब बोली कंगना रनौत- कोई गलत साबित कर दे तो लौटा दूंगी पद्मश्री सम्मान
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने 'भीख में मिली आजादी' को लेकर चर्चा में हैं. कई लोग उनके इस बयान को लेकर उनेक खिलाफ विरोध जता रहे है. अब एक्ट्रेस ने इसपर अपनी सफाई दी है.
Kangana Ranaut Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बातों को काफी बेबाकी से सबके सामने रखती हैं. कंगना कई बार अपने बयानों को लेकर विवाद में घिर जाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने ‘भीख में मिली आजादी’ को लेकर दिये गए बयान को लेकर आलोचना झेल रही है. अब इस विवाद पर कंगना ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी है.
कंगना रनौत के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर काफी हंगामा मच गया है. इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है और उनके ऱिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज भी हो गई है. अब कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कई स्टोरीज पोस्ट कर सफाई दी है. एक्ट्रेस का पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
पंगा गर्ल कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, 1857 में आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी. इसमें सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर ने हिस्सा लिया था. लेकिन 1947 में आजादी के लिए कौन सा युद्ध लड़ा गया था? मुझे तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर कोई मुझे इस बारे में जानकारी दे दे तो मैं माफी तो मांगूंगी ही, साथ ही पद्मश्री भी लौटा दूंगी.
इसके अलावा कंगना रनौत ने कई और सारी भी स्टोरी पोस्ट की. एक अन्य पोस्ट में वो लिखती है, ‘मैंने रानी लक्ष्मी बाई जैसी शहीद पर बनी फीचर फिल्म में काम किया है. 1857 की पहली आजादी की लड़ाई पर काफी रिसर्च किया है. राष्ट्रवाद के साथ दक्षिणपंथ का भी उभार हुआ लेकिन यह अचानक खत्म कैसे हो गया? और गांधी ने भगत सिंह को क्यों मरने दिया. आखिर क्यों नेता बोस की हत्या हुई और उन्हें कभी गांधी जी का सपोर्ट नहीं मिला.
गौरतलब है कि कंगना रनौत के इस बयान ने काफी तूल पकड़ लिया है. देशभर में कंगना का विरोध जारी है और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है. एक्ट्रेस के बयान की आलोचना बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने भी की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें अपने एक पोस्ट के जरिए जवाब दिया था.
Also Read: Kangana Ranaut पर पहले भी इन विवादों को लेकर हो चुका है FIR दर्ज, एक्ट्रेस का है विवादों से पुराना नाता