Bollywood News: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इनदिनों अपने घर मनाली में हैं. कंगना ने अपना जन्मदिन भी यही मनाया था जिसकी तसवीरें वायरल हुई थी. अब नवरात्रि (Navratri 2020) के मौके पर अभिनेत्री यहां साधना कर रही हैं. कंगना अपनी बहन रंगोली के साथ व्रत रख रही हैं. कंगना की टीम के पेज से एक विडियो शेयर किया गया है जिसमें कंगना किसी व्यक्ति के जीवन में साधना का महत्व बता रही है. वीडियो के शुरुआत में कंगना कह रही हैं कि वह एक सफल अभिनेत्री होने के बावजूद साधना को क्यों महत्व देती हैं.
वीडियो में कंगना कह रही हैं- कैसा चल रहा है आप सभी का नवरात्रि का तीसरा दिन, आपको लगता है कि कंगना एक सुपरस्टार हैं. बेस्ट एक्ट्रेस है. ये क्यों सन्यासी हैं, क्यों योगी बन जाती हैं. मुझे भी अजीब लगता है क्योंकि ऐसा नहीं है कि जिंदगी का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही नहीं है. कहीं ने कहीं वेस्टर्न कल्चर हम पर हावी है. सिर्फ पैसा कमाओ और चलते जाओ, आज वो लोग कहां है, सभी अपने घरों में छुपकर बैठे हैं और बोले रहे हैं कि पैसे ले लो.. सब ले लो.. बस हमें कोरोना से बचा लो.’
वह आगे कह रही हैं,’ जिंदगी सिर्फ जिंदगी है, जो बहुत महत्वपूर्ण है… अभी लोगों को समझ आ रहा होगा कि जिंदगा आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल नहीं है, जिंदगी आपको सोशल स्टेटस नहीं है. ये रिलेशनशिप भी नहीं है क्योंकि आप अभी किसी से मिल भी नहीं सकते हो.’
कंगना बता रही हैं कि उन्होंने अपना मनाली वाला घर साधना के लिए बनाया है. उन्होंने कहा,’ मैंने मनाली में साधना के लिए घर बनाया है लेकिन आज तक ये बात मैंने किसी से नहीं कही, क्योंकि सोशल मीडिया पर बहुत चतुर लोग होते हैं. मुझपर तंज कसा जायेगा, मेरा मजाक उड़ाया जायेगा, इसीलिए मैंने कभी किसी से कहा नहीं. लेकिन जब सभी अपने घरों में दुबक कर बैठे हैं तो क्यों न मैं इसे शेयर करूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ दोस्तों, योग सिर्फ सन्यासियों के लिए नहीं है. मुझे सफल होना बहुत अच्छा लगता है. मुझे अपनी जिंदगी पसंद है. मुझे फैशन करना पसंद है. मुझे पैसे कमाना भी अच्छा लगता है, जिंदगी के मजे लूटना भी अच्छा लगता है, लेकिन मैं यह नहीं चाहती कि जिंदगी मुझे लूट जाये. मैं नहीं चाहती कि एक्टिंग मुझे निचोड़ दे. मैं नहीं चाहती कि मैं जिंदगी का इस्तेमाल न कर पाऊं और यह दुनिया मेरा इस्तेमाल कर ले. इसीलिए मैं साधना में जाती हूं.’
कंगना ने साधना का महत्व समझाते हुए कहा,’ आप जैसे सांस लेते हैं उसे छोड़ते भी है, आप खाते हैं तो उसे पचाते भी है, आप सोते हैं तो उठते भी है यह बेहद जरूरी है. वैसे ही साधना जरूरी है. मुझे जब-जब मौका मिलता है मैं साधना करती हूं. पुराने जमाने के बच्चों को 14-15 साल में गुरुकुल भेज दिया जाता था. किसान, राजा, पंडित सभी के बच्चे एकसाथ जमीन पर सोते थे. कृषि करते थे, साइंस-मैथेमेटिक्स और म्यूजिक सीखते थे, लेकिन आज छोटे-छोटे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट है. योग की तो कोई जगह ही नहीं है. लेकिन हमें ये चीजें सीखनी चाहिये.’
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से पिछले कुछ समय से बॉलिवुड में फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई हैं. इसके बाद ही कंगना अपने मनाली वाले घर में पहुंच गई थीं. फिलहाल कोरोना से देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं कंगना पिछली बार फिल्म ‘पंगा’ में दिखाई देंगी.