Kangana Ranaut luxurious mumbai office: कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने उनके ऑफिस पर बड़ी कार्रवाई की. बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण का हवाला देकर तोड़फोड़ की है. करीब 2 घंटे तक कंगना के दफ्तर के बाहर और अंदर हथौड़ों और जेसीबी आवाज गूंजती रही. हालांकि कुछ देर के बाद हाई कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर स्टे लगा दिया.
बुधवार को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले कंगना रनौत के ऑफिस में 20 से अधिक बीएमसी के लोग फावड़ा, हथौड़ा और जेसीबी मशीन लेकर पहुंच गए और ताला तोड़कर ऑफिस में घुसकर अवैध कार्यवाही के नाम पर तोड़ फोड़ शुरू कर दी है.
कंगना भले ही मुंबई से दूर हैं लेकिन उन्हे इस घटना की पल पल खबर थी. यही वजह है कि उन्होंने अपने ऑफिस को तोड़ने की घटना को राम मंदिर तोड़ने की घटना जैसा करार दिया है.
बीएमसी कर्मचारियों के तोड़ फोड़ की कार्यवाही वाली तस्वीर को भी कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि मैं कभी गलत नहीं होती हूं और मेरे दुश्मनों ने मुझे फिर से सही साबित कर दिया मेरी मुंबई अब पाक अधिकृत कश्मीर हो गयी है. गौरतलब है कि इसी विवाद के बीच मंगलवार को शिवसेना ने संजय राउत का प्रमोशन करते हुए उन्हें मुख्य प्रवक्ता घोषित कर दिया.
अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया कि मणिकर्णिका फिल्म्स में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है. आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा. राम मंदिर फिर टूटेगा लेकिन याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा. यह मंदिर फिर बनेगा. जय श्री राम.’
बता दें कि कंगना रनौत ने मुंबई के पीओके वाले बयान पर जमकर हंगामा हुआ. संजय राउत ने तो कंगना को मुंबई नहीं आने की धमकी तक दे डाली थी.