कंगना रनौत का संजय राउत पर पलटवार, बोलीं- मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि…

Kangana Ranaut reaction on Sanjay Raut statement PoK Mumbai Police bud: अभिनेत्री ने कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसपर विवाद खड़ा हो गया है. कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी. कंगना अपने इस बयान को लेकर लगातार ट्रोल हो रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 9:25 PM

Kangana Ranaut reaction on Sanjay Raut statement: अभिनेत्री ने कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसपर विवाद खड़ा हो गया है. कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी. कंगना अपने इस बयान को लेकर लगातार ट्रोल हो रही हैं. अब कंगना ने फिर संजय राउत पर पलटवार किया है. उन्‍होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं.

कंगना ने ट्वीट किया,’ मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि मुझे मुंबई वापस न आने को कह रहे हैं. इसलिए मैंने अब आने वाले हफ्ते में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है, मैं उस समय को पोस्ट करूंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.’

उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा,’ महाराष्ट्र के लिए अपना प्यार दिखाने वाले सभी चापलूसों को पता होना चाहिए कि मैं मराठा गौरव शिव जी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई को बड़े पर्दे पर लाने के लिए हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहला अभिनेता / निर्देशक हूं और मुझे उन्हीं लोगों के भरोसे के दौरान बहुत बड़ा सामना करना पड़ा.’


Also Read: कंगना पर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, कहा- बेहतर होगा वो हिमाचल में ही रहें

कंगना रनौत ने ट्वीट किया,’ इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो, मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दांव पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबा पर फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र के लिए?’ उन्‍होंने आगे लिखा,’ किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है. और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हां मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?’

कंगना ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा,’ एक महान पिता की संतान होना ही आपकी एक मात्र उपलब्धि नहीं हो सकती, आप कौन होते हैं मुझे महाराष्ट्र प्रेम या नफ़रत का सर्टिफ़िकेट देने वाले? आपने यह कैसे निर्धारित कर लिया की आप महाराष्ट्र को मुझसे ज़्यादा प्रेम करते हैं? और अब मुझे वहाँ आने का कोई हक नहीं?’

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version