15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kangana Ranaut की इंग्लिश का सोनम कपूर ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस बोलीं- मूवी माफिया से लड़कर बस यही कमाया

कंगना रनौत किसी ना किसी फिल्म, टॉपिक को लेकर अपने विचार व्यक्त करती रहती है. इस बार उन्होंने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर कटाक्ष किया. उन्होंने सोनम कपूर की बातों पर बड़ी बात कही है.

कंगना रनौत बॉलीवुड के सबसे मशहूर नामों में से एक हैं. कंगना सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने से कभी नहीं कतराती हैं. वैसे तो पंगा क्वीन किसी ना किसी फिल्म, टॉपिक को लेकर अपने विचार व्यक्त करती रहती है. इस बार उन्होंने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण पर कटाक्ष किया. एक्ट्रेस ने एक पुराना वीडियो शेयर जिसमें सोनम कपूर एक सवाल के जवाब में कंगना का नाम लेते दिखी. अब इसे लेकर कंगना ने बड़ी बात कह दी है.

कंगना रनौत की इंग्लिश का उड़ा मजाक

कंगना रनौत ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड की एक क्लिप शेयर की. क्लिप में करण, सोनम से पूछते है, “यदि आपके पास मशहूर हस्तियों को ये पहलू देने की शक्ति है तो आप किसे देंगे – फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की क्षमता.” हालांकि सोनम ने पहले किसी का नाम नहीं लिया. उसके बाद उन्होंने कंगना की तारफी की और कहा, मुझे लगता है कि कंगना को फैशन की बहुत अच्छी समझ है लेकिन…”इस पर करण ने आगे कहा, क्वैश्चनबेल इंग्लिश और इसपर सोनम सहमत हो गईं.

कंगना रनौत ने कही ये बात

इसपर कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, “फिल्म माफिया के साथ वर्षों के झगड़े से मैंने जो सीखा वह यह है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति का कभी भी अंग्रेजी न बोलने के लिए मज़ाक नहीं उड़ाया जाएगा… साथ ही वह शो आधिकारिक तौर पर हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है.” आगे उन्होंने लिखा, “लास्ट में मेरा कमबैक मिस ना करें. यहां तक कि 24 साल की उम्र में भी खुले तौर पर धमकाए जाने, अपमानित होने और मजाक उड़ाए जाने के बाद भी मैंने अनुग्रहपूर्ण परिष्कार अभिव्यक्ति और विनम्रता दिखाई जो तथाकथित महान परवरिश वाली अंग्रेजी बोलने वाली गपशप करने वाली आंटियां कभी नहीं दिखा सकतीं…”

जल्द शुरू होगा कॉफी विद करण

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब कॉफी विद करण सीजन 8 में शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ आएंगे. दोनों इस सीजन के पहले गेस्ट होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, करण के साथ शाहरुख के रिश्ते काफी अच्छे है. इस वजह से बेटे आर्यन के साथ शो पर किंग खान ने हामी भरी. हालांकि वजह जो भी हो, पिता-बेटे की जोड़ी को शो में देखकर फैंस काफी खुश होंगे.

Also Read: Koffee With Karan 8 में शाहरुख खान होंगे पहले गेस्ट, साथ में होगा ये खास शख्स, जानिए कौन है वो?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें