23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना रनौत को हूबहू कॉपी करती दिखी है ये ‘छोटी कंगना’,तसवीरें देखकर एक्ट्रेस ने पूछा-तू पढ़ाई भी करती है या…

Kangana Ranaut Reacts To ‘Choti Kangana’ : बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी से भी पंगा लेने से डरती नही हैं. कंगना जहां एक ओर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती है तो दूसरी तरफ अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इस बीच क्वीन कंगना की एक छोटी फैन की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 'छोटी कंगना' के नाम से पॉपुलर ये बच्ची कंगना के जैसी दिखती है.

Kangana Ranaut Reacts To ‘Choti Kangana’ : बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी से भी पंगा लेने से डरती नही हैं. कंगना जहां एक ओर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती है तो दूसरी तरफ अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इस बीच क्वीन कंगना की एक छोटी फैन की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ‘छोटी कंगना’ के नाम से पॉपुलर ये बच्ची कंगना के जैसी दिखती है.

दरअसल, कंगना ने अपने पोस्ट में ‘छोटी कंगना’ के बारे में लिखा है कि, ओए छोटी तू पढ़ाई भी करती है या सारा दिन यही सब?’ दरअसल, ‘छोटी कंगना’ के नाम से एक बच्ची का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है, जिसमें नो कंगना को कॉपी करते हुए उसने कई फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में वो एक्ट्रेस के स्टाइल को हूबहू करते हुए दिख रही है.

Undefined
कंगना रनौत को हूबहू कॉपी करती दिखी है ये 'छोटी कंगना',तसवीरें देखकर एक्ट्रेस ने पूछा-तू पढ़ाई भी करती है या... 2

‘छोटी कंगना’ के इंस्टाग्राम पर हर एक फोटो कोलाज बनाकर शेयर की गई है, जिसमें वो कंगना के लुक और आउटफिट को कॉपी करते हुए दिख रही है. इस बच्ची का नाम नाम सुमन पुरी है और उसकी उम्र 9 साल है. सुमन के एक्सप्रेशंस और उसके बाल बिल्कुल कंगना जैसे मिल रहे है.

वहीं, कंगना की हाल में कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे उन्होंने बुडापेस्ट से शेयर की थी. तसवीरों में वो फ्लोरल शार्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग दिखी थी. किसी तसवीर में वो फूलों को अपने हाथ में लिए दिखी तो किसी तसवीर में वो बेंच पर बैठकर फोटोशूट करवाते हुए नजर आई. कंगना वहां धाकड़ की शूटिंग कर रही है.

फिल्मों की बात करें तो बुडापोस्ट में कंगना रनौत फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही है. इसके अलावा वो थलाइवी, प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी की बायॉपिक, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’, और ‘तेजस’ जैसी फिल्में कर रही है. थलाइवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फैंस को इस फिल्म के रिलीज होन का इंतजार है.

Also Read: Filhaal 2 में भूमि पेडनेकर? KISS करते वक्त अक्षय कुमार की बदल गई एक्ट्रेस, VIDEO देखकर हो जाएगा यकीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें