17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना रनौत ने सरदार पटेल को दी श्रद्धाजंलि, महात्मा गांधी और नेहरू पर साधा निशाना, बोलीं- इस बात का अफसोस

kangana ranaut remembering sardar vallabhbhai patel and made allegations against mahatma gandhi and jawaharlal nehru see tweets bud : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब कंगना ने सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने अपने ट्‍वीट के माध्‍यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित की है.

Kangana Ranaut : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब कंगना ने सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने अपने ट्‍वीट के माध्‍यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित की है, वहीं पंडित जवाहर लाल नेहरू और महात्‍मा गांधी पर तीखी आलोचना भी कर दी. एक्‍ट्रेस ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

कंगना रनौत ने ट्वीट किया,’ भारत के लौह पुरुष #SardarVallabhbhaiPatel की जयंती की शुभकामनाएं. आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है, लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री के रूप में अपना पद त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर ले गए. हमें आपके इस निर्णय पर बेहद अफसोस है.’

उन्‍होंने ट्वीट किया,’ उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया क्योंकि उन्हें लगा कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं, #SardarVallabhbhaiPatel को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन राष्ट्र दशकों तक पीड़ित रहे, हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिसपर हमारा हक है.’

एक और ट्वीट में उन्‍होंने लिखा,’ वह भारत के असली लौह पुरुष हैं, मेरा मानना है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, जिसे वह नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे रखकर अपने सभी निर्णय ले सके. यह एक अच्छी योजना थी लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी आपदा थी #SardarVallabhbhaiPatel.’ बता दें कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज (31 अक्टूबर) को 145वीं जयंती है.

Also Read: दंगल फेम फातिमा सना का चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- तीन साल की उम्र में छेड़छाड़

हाल ही में कंगना ने निकिता तोमर को लेकर ट्वीट किया था,’ निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मावती से कम नहीं है, उसके साथ जिहादी हत्या का जुनून सवार था. अगर वह जीने की चाह रखती, तो उसके साथ जाना पड़ता, उसने उसके साथ जीने से अच्‍छा मरने को चुना. देवी निकिता हर हिंदू के लिए, नारी की गरिमा और गौरव के लिए खड़ी हुई थी.’ बता दें कि बीते दिनों हरियाणा के वल्लभगढ़ में स्‍टूडेंट निकिता तोमर (Nikita Tomar ) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्‍या के दोनों मुख्य आरोपियों तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने गुनाह भी कबूल कर लिया है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें