पठान का नाम बदलना चाहती हैं कंगना रनौत, बोलीं- गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम…

कंगना ने दावा किया कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म "हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और ISIS को अच्छी रोशनी में दिखाती है." उसने बाद में उन्होंने ISIS को ISI में सुधारा. उन्होंने कहा, "नफरत और फैसले से परे भारत की यही भावना इसे महान बनाती है...

By Budhmani Minj | January 27, 2023 12:10 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को ट्विटर पर लौटे अभी कुछ ही दिन हुए हैं और उन्होंने बहस छेड़ दी है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट्स की एक सीरीज पोस्ट करते हुए दावा किया कि भले ही शाहरुख खान की पठान सफल हो, लेकिन देश अभी भी ‘जय श्री राम’ का नारा लगाएगा. कंगना ने कहा कि यह ‘भारत का प्यार और समावेश’ है जो शाहरुख खान अभिनीत फिल्म को जबरदस्त सफलता दिला रहा है.

कंगना रनौत ने किया ये ट्वीट

कंगना ने दावा किया कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म “हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और ISIS को अच्छी रोशनी में दिखाती है.” उसने बाद में उन्होंने ISIS को ISI में सुधारा. उन्होंने कहा, “नफरत और फैसले से परे भारत की यही भावना इसे महान बनाती है… यह भारत का प्यार ही है जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत हासिल की है…” उनके फॉलो-अप ट्वीट में लिखा था, “लेकिन वो सभी जो कर रहे हैं उच्च उम्मीद कृपया ध्यान दें… पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है… गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम…”


भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं

उन्होंने आगे लिखा, “मुझे विश्वास है कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत अलग हैं… जड़ यह है कि भारत कभी अफगानिस्तान नहीं होगा, हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, यह वहां नरक से परे है, इसलिए फिल्म पठान के लिए उपयुक्त नाम इसकी कहानी के अनुरूप भारतीय पठान है.”

पठान अच्छा कर रही है

इससे पहले पठान की सफलता पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, पठान अच्छा कर रही है. ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गये हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है. ” कंगना ने अपनी फिल्म इमरजेंसी की रैपअप पार्टी में ये बातें कहीं.

Also Read: Gadar 2: लीक हुई सनी देओल की ‘गदर 2’ की कहानी, इस वजह से पाकिस्तान जायेगा तारा सिंह, बॉर्डर पर होगी जंग
इस वजह से अकाउंट हुआ था सस्पेंड

बता दें कि, साल 2021 में कंगना का ट्विटर अकाउंट बार-बार ट्विटर के नियमों के उल्लंघन करने की वजह से स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. उनके कमेंट्स को अक्सर ट्विटर पर फ़्लैग किया जाता था और नेटिज़ेंस के बीच नाराजगी फैल जाती थी. ट्विटर ने जारी बयान में कहा था कि, “हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हम ऐसे व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई करेंगे जिससे ऑफ़लाइन हानि होने की संभावना है. संदर्भित खाते को ट्विटर के नियमों, विशेष रूप से घृणित नीति और अपमानजनक व्यवहार नीति के बार-बार उल्लंघन के लिए स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.”

Exit mobile version