कंगना रनौत ने राजामौली की फिल्म RRR को बताया Blockbuster, नेशनलिज्म को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

कंगना रनौत ने एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का अपना रिव्यू शेयर किया. क्वीन कंगना ने फिल्म की तारीफ दिल खोलकर की. साथ ही फैंस को भी ये फिल्म देखने के लिए उन्होंने कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2022 12:23 PM
an image

RRR: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ का अपना रिव्यू शेयर किया. हालांकि फिल्म की तारीफ वो पहले भी कर चुकी है. इस बार भी क्वीन कंगना ने फिल्म की तारीफ दिल खोलकर की. बता दें कि ‘आरआरआर’ में रामचरण तेजा, एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन हैं.

फिल्म ‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. दर्शक से लेकर क्रिटिक्स हर कई फिल्म की सराहना कर रहा है. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कंगना रनौत दिख रही है. कंगना से एक फोटोग्राफर पूछता है, कौन सी फिल्म देखी आपने. उन्होंने कहा, आरआरआर. फिर वो पूछता है कैसी लगी?

इस सवाल पर कंगना रौनत जवाब देती है ब्लॉकबस्टर है. मस्त एकदम. नेशनलिज्म मेरा फेवरेट सब्जेट है और इस फिल्म में सबकुछ है जो होना चाहिए एक फिल्म में. साथ ही फैंस को भी ये फिल्म देखने के लिए उन्होंने कहा. बता दें कि फिल्म पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

Also Read: Attack BO Prediction:फिल्म RRR के सामने टिकेगी जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक?इतने करोड़ का हो सकता है कलेक्शन

इससे पहले कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म ‘आरआरआर’ की तारीफ करते हुए लिखा था, एसएस राजामौली सर ने साबित कर दिया है कि वह अब तक के सबसे महान भारतीय फिल्म निर्देशक हैं. उन्होंने कभी भी असफल फिल्म नहीं दी है. फिर भी उनके बारे में सबसे अच्छी बात उनकी सफलता नहीं है बल्कि एक कलाकार के रूप में उनकी विनम्रता, एक व्यक्ति के रूप में सादगी और अपने राष्ट्र और उनके धर्म के लिए उनका महान प्रेम है. आप जैसा रोल मॉडल पाकर बहुत अच्छा लगा सर. ईमानदारी से आपकी प्रशंसक.”

हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरें थी कि आलिया सीमित स्क्रीन स्पेस दिये जाने की वजह से निर्देशक और उसकी पूरी टीम से नाराज हैं. जिसके बाद आलिया ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे पता चला कि मैंने अपने आरआरआर पोस्ट को स्पष्ट रूप से हटा दिया क्योंकि मैं टीम से नाराज हूं. मैं ईमानदारी से सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि इंस्टाग्राम ग्रिड जैसी किसी चीज के आधार पर धारणा न बनाएं.

Exit mobile version