Loading election data...

कंगना रनौत बोलीं- BJP ने ऑफर की थी टिकट, लेकिन मैंने राजनीति में…

kangana ranaut says bjp offered me a ticket but never thought about politics: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक बार फिर क्‍वीन एक्‍ट्रेस अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. कंगना रनौत को अक्‍सर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सपोर्ट करने की वजह से ट्रोल किया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2020 4:05 PM

Kangana Ranaut BJP Tweet: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक बार फिर क्‍वीन एक्‍ट्रेस अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. कंगना रनौत को अक्‍सर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सपोर्ट करने की वजह से ट्रोल किया जाता है. अब कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उनके ट्वीट्स लगातार वायरल हो रहे हैं.

कंगना की ओर से उनकी टीम ने लिखा,’ यह उन सभी के लिए जो सोचते हैं कि मैं मोदी जी का समर्थन करती हूं क्योंकि मैं राजनीति में शामिल होना चाहती हूं, मेरे दादाजी लगातार 15 वर्षों से कांग्रेस के विधायक रहे हैं, मेरा परिवार हमेशा राजनीति से जुड़ा रहा है. फिल्‍म गैंगस्टर के बाद लगभग हर साल कांग्रेस से ऑफर मिला.’

उन्‍होंने एक और ट्वीट किया,’ सौभाग्य से मणिकर्णिका के बाद बीजेपी ने मुझे टिकट ऑफर किया था. मैं एक कलाकार के रूप में अपने काम के प्रति जुनूनी हूं और कभी भी राजनीति के बारे में नहीं सोचा था, तो जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं वो रूक जाना चाहिये.’ कंगना ने इन ट्वीट्स पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं.

वहीं आज स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर कंगना रनौत की देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. कंगना की टीम ने अभिनेत्री की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह पेड़ लगाती नजर आ रही हैं. इस तसवीर के साथ कैप्‍शन में लिखा गया है,’ आओ कुछ ऐसा बन के दिखाएं कि इस देश की मिट्टी को भी हम पे गर्व हो जाए, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’

Also Read: Independence Day 2020: अमिताभ बच्‍चन से लेकर कंगना रनौत तक, सेलेब्‍स ने ऐसे दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

पिछले दिनों कंगना अपने पद्मश्री अवॉर्ड लौटानेवाले बयान को लेकर चर्चा में आ गई थीं. उन्‍होंने रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, वह अपना पद्म पुरस्‍कार लौटा देगी यदि वह सुशांत के निधन से संबंधित जांच में अपने बयानों को साबित नहीं कर पाई तो.’

पिछले दिनों कंगना रनौत ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि वह मित्र कमल जैन से बातचीत के बाद वह सुशांत से जुड़े कई राज जान चुकी हैं. उन्‍होंने कई नामों के खुलासे की ओर भी इशारा किया था. लेकिन शर्त यही है कि अगर उनसे पूछताछ हुई तभी वो खुलकर बोलेंगी. उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि उन्हें कैसे किनारा किया गया. यदि जांच की जाती है, तो मैं इसके बारे में खुलकर बात करूंगी क्योंकि मीडिया में पर्याप्त सबूत हैं. हर कोई जानता है कि उनके खिलाफ गैंग बनाया गया था.’

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version