कंगना रनौत बोलीं- BJP ने ऑफर की थी टिकट, लेकिन मैंने राजनीति में…
kangana ranaut says bjp offered me a ticket but never thought about politics: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक बार फिर क्वीन एक्ट्रेस अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. कंगना रनौत को अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सपोर्ट करने की वजह से ट्रोल किया जाता है.
Kangana Ranaut BJP Tweet: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक बार फिर क्वीन एक्ट्रेस अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. कंगना रनौत को अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सपोर्ट करने की वजह से ट्रोल किया जाता है. अब कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उनके ट्वीट्स लगातार वायरल हो रहे हैं.
कंगना की ओर से उनकी टीम ने लिखा,’ यह उन सभी के लिए जो सोचते हैं कि मैं मोदी जी का समर्थन करती हूं क्योंकि मैं राजनीति में शामिल होना चाहती हूं, मेरे दादाजी लगातार 15 वर्षों से कांग्रेस के विधायक रहे हैं, मेरा परिवार हमेशा राजनीति से जुड़ा रहा है. फिल्म गैंगस्टर के बाद लगभग हर साल कांग्रेस से ऑफर मिला.’
This is to set the records straight for everyone who thinks I support Modi ji because I want to join politics,my grandfather has been congress MLA for consecutive 15 years,my family is so popular in politics back home that after Gangster almost every year I got offers (cont )1/2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 15, 2020
उन्होंने एक और ट्वीट किया,’ सौभाग्य से मणिकर्णिका के बाद बीजेपी ने मुझे टिकट ऑफर किया था. मैं एक कलाकार के रूप में अपने काम के प्रति जुनूनी हूं और कभी भी राजनीति के बारे में नहीं सोचा था, तो जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं वो रूक जाना चाहिये.’ कंगना ने इन ट्वीट्स पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं.
From Congress, fortunately after Manikarnika even BJP offered me a ticket, I am obsessed with my work as an artist and never thought about politics so all the trolling that I get for supporting who I want to support as independent thinker need to stop 🙂🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 15, 2020
वहीं आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंगना रनौत की देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. कंगना की टीम ने अभिनेत्री की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह पेड़ लगाती नजर आ रही हैं. इस तसवीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है,’ आओ कुछ ऐसा बन के दिखाएं कि इस देश की मिट्टी को भी हम पे गर्व हो जाए, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’
पिछले दिनों कंगना अपने पद्मश्री अवॉर्ड लौटानेवाले बयान को लेकर चर्चा में आ गई थीं. उन्होंने रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, वह अपना पद्म पुरस्कार लौटा देगी यदि वह सुशांत के निधन से संबंधित जांच में अपने बयानों को साबित नहीं कर पाई तो.’
पिछले दिनों कंगना रनौत ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि वह मित्र कमल जैन से बातचीत के बाद वह सुशांत से जुड़े कई राज जान चुकी हैं. उन्होंने कई नामों के खुलासे की ओर भी इशारा किया था. लेकिन शर्त यही है कि अगर उनसे पूछताछ हुई तभी वो खुलकर बोलेंगी. उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि उन्हें कैसे किनारा किया गया. यदि जांच की जाती है, तो मैं इसके बारे में खुलकर बात करूंगी क्योंकि मीडिया में पर्याप्त सबूत हैं. हर कोई जानता है कि उनके खिलाफ गैंग बनाया गया था.’
Posted By: Budhmani Minj