बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने दावा किया है कि वह भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली अभिनेत्री हैं, लेकिन ‘काम नहीं होने’ के कारण अपने पिछले साल के टैक्स का आधा भुगतान नहीं कर पाई हैं. हालाँकि, उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार द्वारा लंबित राशि पर ब्याज वसूलने से कोई आपत्ति नहीं है.
कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर कही ये बात
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में बताया है कि ‘हालांकि मैं हाईएस्ट टैक्स स्लैब में आती हूं. अपनी आय का लगभग 45 फीसदी टैक्स देती हूं. जबकि मैं सबसे अधिक टैक्स देने वाली एक्ट्रेस हूं लेकिन पिछले साल काम न होने की वजह से आधा टैक्स नहीं भर पाई थी. लाइफ में पहली बार टैक्स भरने में मुझसे देरी हुई लेकिन सरकार अगर पेंडिंग मनी पर इंटरेस्ट चार्ज करती है तो इसका मैं वेलकम करती हूं. हमारे लिए यह मुश्किल भरा समय है लेकिन मिलकर हम सभी समय से भी अधिक मजबूत हो सकते हैं’.
एक्ट्रेस ने बताई ये बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे टैक्स चुकाने में देर हो रही है लेकिन सरकार उस लंबित टैक्स के पैसे पर मुझसे ब्याज वसूल रही है, फिर भी मैं इस कदम का स्वागत करती हूं।” सकारात्मक टिप्पणी पर अपनी पोस्ट को समाप्त करते हुए, कंगना ने लिखा, “समय हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से कठिन हो सकता है लेकिन साथ में हम समय से भी कठिन हैं.”
थलाइवी में नजर आने वाली हैं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस की आनेवाली फिल्म थलाइवी है. फिल्म में वह जयललिता का किरदार निभा रही हैं. फिल्म इसी महीने रिलीज होनेवाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे आगे खिसका दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे लोगों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है.
Posted By: Shaurya Punj