कंगना रनौत ने फैंस के साथ शेयर किया साल 2021 का प्लान, केदारनाथ और यहां जाने का है प्लान…

बॉलीवुड (Bollywood) की बेबाक-बिंदास और बोल्ड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने साल 2020 के खत्म होने से पहले ही अगले साल 2021 का अपना प्लान अपने फैंस से शेयर कर दिया है. कंगना रनौत एक नेटीजन हैं और हमेशा अपने विचारों को ट्‌विटर के जरिये शेयर करती रहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 2:06 PM

बॉलीवुड की बेबाक-बिंदास और बोल्ड अभिनेत्री कंगना रनौत ने साल 2020 के खत्म होने से पहले ही अगले साल 2021 का अपना प्लान अपने फैंस से शेयर कर दिया है. कंगना रनौत एक नेटीजन हैं और हमेशा अपने विचारों को ट्‌विटर के जरिये शेयर करती रहती हैं.

कंगना ने आज अपनी एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. कंगना ने इस पीक के साथ जो मैसेज लिखा है उसमें कंगना ने जिक्र किया है – कुछ साल पहले मैंने माताजी के साथ काशीविश्वनाथ जी के दर्शन किये थे. मैंने सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये हैं.

मैं चाहती हूं कि मैं साल 2021 में केदारनाथ जाऊं ताकि मेरी आठ ज्योतिर्लिंग के दर्शन की इच्छा पूरी हो जाये. साथ ही मैं अगले साल मैं पुरी जगन्नाथ भी जाना चाहती हूं. कंगना ने अपना प्लान शेयर करते हुए अपने फैंस से पूछा है कि मेरी तो यह प्लानिंग है आप क्या कर रहे हैं?

कंगना रनौत बॉलीवुड की बहुत ही धार्मिक एक्ट्रेस हैं, उन्होंने 20 दिसंबर को भी भगवान शंकर का शिवलिंग और एक मूर्ति शेयर किया था, जिसमें वो खुद नजर आ रही हैं.

Also Read: पुलिस रेड में सुरेश रैना, गुरु रंधावा और सुजेन खान गिरफ्तार, मिला बेल, ये है कारण…

कंगना पहले यह कह भी चुकी हैं कि देवी दुर्गा यह चाहती है कि वे उनका मंदिर बनवायें. कंगना ने आज जो तसवीर शेयर की है उसमें कंगना के माथे पर सफेद तिलक लगा है. जो शायद चंदन का टीका है. कंगना ने नीले रंग का स्टोल लिया है और फूलों की माला भी पहनी है और वो बिलकुल धार्मिक नजर आ रही हैं.

साल 2020 में सुशांत सिंह की मौत के बाद कंगना रनौत ने जिस तरह बॉलीवुड के दिग्गजों को निशाने पर लिया, उसके बाद वो खासा विवाद में रही थीं. महाराष्ट्र सरकार से भी कंगना की खूब तू-तू मै-मै हुई थी. जिसमें शिवसेना नेता संजय राउत से उनकी बहसबाजी सीमाओं को लांघ गयी थी.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version