कंगना रनौत ने शेयर की श्रद्धा वॉल्कर की पुरानी चिट्ठी, बोलीं-उसने ब्रेनवॉश कैसे किया और उसे दिल्ली ले आया

कंगना ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए श्रद्धा वाल्कर के पत्र की तस्वीर साझा की और इसके साथ एक लंबा चौड़ा नोट साझा किया है. उन्होंने लिखा, "यह वह पत्र है जो श्रद्धा ने 2020 में पुलिस को मदद की गुहार लगाते हुए लिखा था.

By Budhmani Minj | November 24, 2022 6:22 PM
an image

Shraddha Walkar murder case: श्रद्धा वॉल्कर की निर्मम हत्या पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. पुलिस का दावा है कि श्रद्ध को दो साल पहले ही उसकी मौत की आशंका थी. 28 वर्षीया आरोपी आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर को 33 टुकड़ों में काटकर दक्षिण दिल्ली के महरौली में स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था. इसके बाद उसने अलग-अलग स्थानों पर इसे फेंक दिया. हत्या मई में हुई थी.

उसने उसका ब्रेनवॉश कैसे किया और उसे दिल्ली ले आया

कंगना ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए श्रद्धा वाल्कर के पत्र की तस्वीर साझा की और इसके साथ एक लंबा चौड़ा नोट साझा किया है. उन्होंने लिखा, “यह वह पत्र है जो श्रद्धा ने 2020 में पुलिस को मदद की गुहार लगाते हुए लिखा था. वह हमेशा से उसका गला घोंटना था और उसके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देता था – उन्होंने उल्लेख किया है कि वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था लेकिन उसने उसका ब्रेनवॉश कैसे किया और उसे दिल्ली ले आया. उसने उसे अलग-थलग कर दिया और फिर अपनी डेक्सटर कल्पना को पूरा किया.”

दुर्भाग्य से उसके पास एक महिला का दिल था

कंगना ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि ‘शादी का वादा’ करके उसने ऐसा किया. वह कमजोर या भावनात्मक रूप से जरूरतमंद नहीं थी … वह इस दुनिया में एक लड़की के रूप में पैदा हुई थी, जो देखभाल करती है और पालन-पोषण करती है. उसकी स्वाभाविक प्रवृति घाव भरने की होती है. लेकिन दुर्भाग्य से उसके पास एक महिला का दिल था.”

एक महिला किसी में कोई भेदभाव नहीं करती

उन्होंने आगे लिखा, “एक महिला धरती की कोख की तरह होती है जो किसी में कोई भेदभाव नहीं करती हैं. वह परियों के देश में विश्वास करती है और मानती है कि दुनिया को उसके प्यार की जरूरत है, वो हर घाव को भरना जानती थी, वो कमजोर नहीं थी वह सिर्फ एक लड़की थी जिसने सोचा था कि वह एक परी कथा में अपने नायक के अंधेरे राक्षसों से लड़ रही थी. क्योंकि हम सभी जानते हैं कि प्यार हमें अभिभूत कर देता है… वो राक्षसों का अंत करने के लिए बहुत आगे चली गई थी लेकिन वो चाहता था कि राक्षस जीते और ऐसा हुआ…”

Also Read: CBI की जांच में खुलासा, नहीं हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की हत्या
श्रद्धा वॉल्कर ने 2020 में ही जताई थी हत्या की आशंका

बता दें कि साल 2020 में श्रद्धा द्वारा पुलिस को लिखे पत्र में श्रद्धा वॉल्कर ने आशंका जताई थी कि आफताब उसे मार डालेगा और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देगा. इसी दौरान आरोपी ने श्रद्धा को इस हद तक पीटना शुरू कर दिया कि उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इंडिया टीवी ने पत्र को एक्सेस किया है. श्रद्धा ने शिकायत में लिखा है, “वह आफताब मुझे गालियां दे रहा है और मार रहा है. आज (23 नवंबर 2020) उसने मुझे मारने की कोशिश की … और मुझे ब्लैकमेल किया कि वह मुझे टुकड़ों में काट देगा और मुझे फेंक देगा.”

Exit mobile version