कंगना रनौत ने फिर साधा संजय राउत पर निशाना, बोलीं- बंगला नं 5 आज जीत का जश्न मना रहा है
kangana ranaut slams maharashtra government and sanjay raut on the occasion of dussehra 2020 tweet viral bud : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. दशहरे के मौके पर कंगना ने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है, साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. कंगना ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने भगवान की एक मूर्ति और अपने मुंबई ऑफिस के गेट की तस्वीर शेयर की है, जिसे फूलों से सजाया गया है.
Kangana Ranaut Tweet : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. दशहरे के मौके पर कंगना ने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है, साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. कंगना ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने भगवान की एक मूर्ति और अपने मुंबई ऑफिस के गेट की तस्वीर शेयर की है, जिसे फूलों से सजाया गया है. अपने इस ट्वीट में कंगना ने एक बार फिर शिवसेना लीडर संजय राउत को आड़े हाथों लिया है.
कंगना रनौत ने ट्वीट किया,’ मेरा टूटा हुआ सपना आपके चेहरे पर हंस रहा है संजय राउत, पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है लेकिन मेरे साहस को नहीं. बंगला नंबर 5 आज बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहा है.’ बता दें कि पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार की तीखी आलोचना की थी. जिसके बाद बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना के मुंबई ऑफिस को तोड़ दिया था. इसके बाद से कंगना रनौत लगातार संजय राउत पर निशाना साध रही हैं.
My broken dream smiling in your face Sanjay Raut, Pappu sena could break my house but not my spirit, Banglow number 5 is celebrating the triumph of good over evil today #HappyDussehra pic.twitter.com/2i4OnxiPeS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 25, 2020
कंगना ने आमिर खान को घसीटा
हाल ही में कंगना रनौत ने ट्वीट किया था,’ जैसे रानी लक्ष्मीबाई का क़िला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरन्स गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में?’ @aamir_khan.
महाराष्ट्र सरकार को फासीवादी बताया
इसके अलावा एक और ट्वीट में कंगना ने महाराष्ट्र सरकार को फासीवादी बताया था. कंगना ने ट्वीट किया,’ कैंडल मार्च गैंग, अवार्ड वापसी गैंग देखो, देखो फासीवाद का विरोध करनेवाले क्रांतिकारियों के साथ क्या होता है? तुम सबकी तरह नहीं. तुमको कोई पूछता भी नहीं है. मुझे देखो, मेरे जीवन का एक मतलब महाराष्ट्र फासीवादी सरकार से लड़ना है, तुम्हारी तरह धोखाधड़ी करना नहीं.’
Also Read: राधिका आप्टे को शादी पर भरोसा नहीं, सिर्फ इस वजह से थामा टेलर का हाथ, खुद किया बड़ा खुलासा
कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज
दरअसल कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने कुछ ट्वीट्स किए थे जिसमें उन्होंने मुंबई और पुलिस के बारे में कई आपत्तिजनक बातें कही थीं. इसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई के अंधेरी कोर्ट में एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है. इस मामले की सुनवाई कोर्ट 10 नवंबर को करेगा. इससे पहले भी कंगना ने महाराष्ट्र की तुलना पीओके से कर दी थी. इसपर भी जमकर बवाल मचा था. यहां तक कंगना ने मुंबई पुलिस और बीएमसी के कर्मचारियों को बाबर की सेना तक कह डाला है.
Posted By: Budhmani Minj