13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे घरवालों को हमेशा से पता था कि मुझे शादी के लिए लड़का मिलने में मुश्किल होगी- कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा, कि मैं शादी करना चाहती हूं, लेकिन इसके साथ ही यह भी कहूंगी कि मेरा कोई पार्टनर नहीं है. इसकी कोई बहुत बड़ी कमी मैं जिंदगी में महसूस नहीं करती हूं.

निर्मात्री के तौर पर अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है. रिश्तों और शादी पर हल्का फुल्का पक्ष रखने वाली इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की निर्मात्री कंगना रनौत शादी से जुड़े सवालों पर कहती हैं कि मैं शादी करना चाहती हूं, लेकिन इसके साथ ही यह भी कहूंगी कि मेरा कोई पार्टनर नहीं है. इसकी कोई बहुत बड़ी कमी मैं जिंदगी में महसूस नहीं करती हूं, अगर प्रतिशत में इस संख्या को आंकना होगा, तो मैं 100 में से पांच प्रतिशत इसे करार दूंगी.

अपनी शादी पर क्या बोली कंगना रनौत

कंगना रनौत ने कहा, मेरी जिंदगी में मुझे सिर्फ पांच प्रतिशत ही खालीपन का एहसास रहता है. अगर कोई पार्टनर जुड़ता है, तो वो मेरी जिंदगी में वो पांच प्रतिशत की कमी को पूरा करेगा. (हंसते हुए) वो पांच प्रतिशत की कमी को पूरा करें. 5 प्रतिशत के उस खालीपन को 60 प्रतिशत तक ना बढ़ा दें कि अरे तुम में ये सही नहीं है, वों सही नहीं है. मेरी लाइफ बहुत अच्छी है. बस यही उम्मीद है कि उसे और अच्छा करें, उसे मुश्किल ना बनाएं.

शादी को लेकर कंगना के घरवालों का क्या है ख्याल

घरवालों से शादी करने के प्रेशर पर कंगना दो टूक जवाब देते हुए कहती हैं कि शादी का प्रेशर तो मुझे मेरे बचपन से मिल रहा है. जब भी मैं कुछ करती थी, तो मेरी मां मुझसे यही कहती थी कि अरे ये करेंगी, तो तुझसे शादी कौन करेगा. लड़का तुझे मिलना मुश्किल है, तो हमेशा से उनको पता था कि मुझे लड़का मिलना मुश्किल है.

कंगना रनौत को चाहिये कैसा लड़का

अपने परफेक्ट पार्टनर की खूबियों के बारे में बात करते हुए कंगना कहती है कि ऐसा जीवन साथी हो, जो आपकी पर्सनालिटी की तारीफ करे,वो आपका आउटस्पोकन अंदाज हो या आत्मनिर्भरता उसे वो खास बताएं ना कि आपको कमतर महसूस करवाए. अभिनेत्री के तौर पर कंगना जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी.

Also Read: जावेद अख्तर ने बताया उस रात ऐसा क्या हुआ था, जब कंगना रनौत पहुंची थीं उनके घर, बोले- वह कुछ सुनने के लिए…
शादी के मामले में स्टैण्डर्ड है काफी हाई

अपनी पहली प्रोडक्शन टीकू वेड्स शेरू को लेकर सामने आई बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से ही एक ओवर एचीवर रही हैं. कंगना ने अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ खुद को एक आजाद महिला के रूप में स्थापित किया है. हाल में प्राइम वीडियो के लिए अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म के दौरान हुई मुलाक़ात के दौरान की बातचीत केवल यह साबित करता है कि कैसे न सिर्फ जीवन में, अपनी पसंद के साथ बल्कि शादी के मामले में भी कंगना का स्टैंडर्ड काफी हाई हैं. वह अब टीकू वेड्स शेरू के साथ एक महिला प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी पहचान बना रही हैं, जो एक वेडिंग फिल्म है और जिसके लिए वो तारीफ के काबिल हैं. साई कबीर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित और मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले कंगना रनौत द्वारा निर्मित ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 23 जून को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें