Kangana Ranaut targets Aamir Khan : अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कई महीनों से सुर्खियों में छाई हुई है. मुंबई पुलिस को लेकर कंगना के ट्वीट के बाद उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले की सुनवाई 10 नवंबर को होगी. अब अभिनेत्री ने आमिर खान (Aamir Khan) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘इनटॉलरेंस गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इनटॉलरेंट देश में?’
कंगना रनौत ने ट्वीट किया,’ जैसे रानी लक्ष्मीबाई का क़िला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरन्स गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में?’ इसके अलावा एक और ट्वीट में कंगना ने महाराष्ट्र सरकार को फासीवादी बताया है.
जैसे रानी लक्ष्मीबाई का क़िला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह केलिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरन्स गँग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में? @aamir_khan
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 23, 2020
कंगना ने ट्वीट किया,’ कैंडल मार्च गैंग, अवार्ड वापसी गैंग देखो, देखो फासीवाद का विरोध करनेवाले क्रांतिकारियों के साथ क्या होता है? तुम सबकी तरह नहीं. तुमको कोई पूछता भी नहीं है. मुझे देखो, मेरे जीवन का एक मतलब महाराष्ट्र फासीवादी सरकार से लड़ना है, तुम्हारी तरह धोखाधड़ी करना नहीं.’
Also Read: नेहा कक्कड़ की हल्दी सेरेमनी की Photos हुई वायरल, येलो साड़ी में दिखा खूबसूरत अंदाज
एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा,’ मैं सावरकर, सुभाषचंद्र बोस और झांसी की रानी की पूजा करती हूं. आज सरकार मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रही है जो मुझे अपनी पसंद के बारे में आश्वस्त करता है, जल्द ही जेल में होने का इंतजार कर रही हूं. मुझे उन्हीं दुखों से गुजरना होगा जिनसे मेरे आदर्श गुजरे. यह मेरे जीवन का एक अर्थ होगा, जय हिंद.’
I worship people like Savarkar, Neta Bose and Rani of Jhansi. Today the government trying to put me in jail that makes me feel confident of my choices, waiting to be in jail soon n go through same miseries my idols were subjected to, it will give a meaning to my life, Jai Hind 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 23, 2020
क्यों हुई कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज ?
दरअसल कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने कुछ ट्वीट्स किए थे जिसमें उन्होंने मुंबई और पुलिस के बारे में कई आपत्तिजनक बातें कही थीं. इसके बाद एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई के अंधेरी कोर्ट में एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है. इस मामले की सुनवाई कोर्ट 10 नवंबर को करेगा. इससे पहले भी कंगना ने महाराष्ट्र की तुलना पीओके से कर दी थी. इसपर भी जमकर बवाल मचा था. यहां तक कंगना ने मुंबई पुलिस और बीएमसी के कर्मचारियों को बाबर की सेना तक कह डाला है.
Posted By: Budhmani Minj