9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना की टीम नेपोटिज्म को लेकर तापसी पर भड़कीं, बोलीं-शर्म आनी चाहिए, तो एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब

Kangana Ranaut, Taapsee Pannu : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म को लेकर बहस जारी है. कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार तरह- तरह की बातें हो रही है. हाल ही में कंगना रनौत की टीम (Kangana Ranaut Team) ने एक ट्वीट शेयर किया है, जो कुछ न्यूज आर्टिकल के स्क्रीनशॉट हैं. इसके जरिए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पर आरोप लगाया कि वह अभिनेत्री के पहले किए गए संघर्षों का फल छीन रही हैं और उसके खिलाफ एकजुट हो रही हैं. टीम कंगना ने ट्विटर पर तापसी को टैग करते हुए यह आरोप लगाए हैं.

KeshKangana Ranaut, Taapsee Pannu : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म को लेकर बहस जारी है. कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार तरह- तरह की बातें हो रही है. हाल ही में कंगना रनौत की टीम (Kangana Ranaut Team) ने एक ट्वीट शेयर किया है, जो कुछ न्यूज आर्टिकल के स्क्रीनशॉट हैं. इसके जरिए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पर आरोप लगाया कि वह अभिनेत्री के पहले किए गए संघर्षों का फल छीन रही हैं और उसके खिलाफ एकजुट हो रही हैं.

कंगना की टीम ने ट्विटर पर तापसी को टैग करते हुए यह आरोप लगाए हैं. इस ट्वीट में लिखा है, ‘कई ऐसे चापलूस हैं जो कंगना की पहल को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें बस मूवी माफिया की किताब में अच्छा बना रहना है. कंगना की बुराई करने पर इन्हें अवॉर्ड मिलते हैं. ये लोग महिलाओं को प्रताड़ित भी करते हैं. तुम्हें शर्म आनी चाहिए तापसी, तुम कंगना के स्ट्रगल का फायदा उठाकर उसके खिलाफ खड़ी हो.’

तापसी पन्नू ने आरोपों का जवाब सीधे ना देते हुए उन्होंने टोनी गस्किन्स के मोटिवेशनल क्वॉट पोस्ट किये. बिना नाम लिए तापसी ने बड़ी बात कह दी है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मेरी जिंदगी में कुछ समय से, खासकर बीते कुछ महीनों से ऐसा हो रहा है, जिसके जरिए मैं जिंदगी को बेहतर तरीके से समझ पाई. इसके जरिए मुझे काफी शांति और अलग नजरिए मिला है, इसलिए शेयर कर रही हूं.’

वही, इससे पहले कंगना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह चीनी सामान (chinese products) का बहिष्‍कार करने की मांग कर रही थी. साथ ही चीन को फटकार लगा रही थी. वीडियो की शुरूआत में कंगना ने कहा था,’ अगर कोई हमारे हाथ से हमारी उंगलियां काटने की कोशिश करें और हमारी भुजाओं से हमारा हथेली काटने की कोशिश करें, किस तरह का कष्‍ट होगा आपको, वहीं कष्‍ट पहुंचाया है चाइना ने हमें, लद्दाख पर लालची नजरें गड़ाके.’

Also Read: एक ही बिस्तर पर किसी अनजान के साथ नहीं सो सकती… कंगना ने रिलेशनशिप को लेकर किया बड़ा खुलासा

क्‍वीन अभिनेत्री ने कहा था,’ हमें चाइना के सामानों को बहिष्‍कार करना चाहिए. उनके जो भी सामान है, जिन कंपनियों में उन्‍होंने इन्‍वेस्‍ट किया है जिनसे उने रेवन्‍यू आते हैं, संस्‍थाएं है, उन सबका बहिष्‍कार करें. वे हमारे पैसों से हथियार खरीदकर हमारे सैनिकों के सीने छन्‍नी करते हैं. क्‍या ये हमारा कर्तव्‍य नहीं है कि हम अपनी सेनाओं और सरकार का साथ दें. हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम आत्‍मनिर्भर बनेंगे. चाइ‍नीज सामान का बहिष्‍कार करेंगे और इस युद्ध में हमारे देश भारत को जीताएंगे.’

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें