Loading election data...

कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ को लेकर किया ट्वीट, बोलीं- भारत के प्रधानमंत्री बन जाएं तो…

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और मौजूदा हालात पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करती रहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2022 4:30 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और मौजूदा हालात पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करती रहती हैं. अब उनका लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र किया है. उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपने सुझाव भी साझा कर रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ को लेकर किया ट्वीट

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर भविष्य में योगी आदित्यनाथ जी भारत के प्रधानमंत्री बन जाएं तो ऐसे कितने लोग है जिन्हें खुशी होगी बताएं???? ऐसे लोगों से जुड़ना चाहती हूं.’ इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, एक योगी भारत को अगले लेवल तक ले जा सकता है. मुझे कोई संदेह नहीं. वहीं एक और यूजर ने लिखा, देश के लिए 2024 श्री मोदीजी हीं उचित हैं. अन्तर्राष्ट्रीय कूटनीति में दक्ष हैं. योगीजी उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त कर हीं रहे हैं. ऐसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का अपने पद पर और एक टर्म अनिवार्य है.

https://twitter.com/KanganaRanautKR/status/1540340050285789185
राजनीति में इंट्री को लेकर कयास जारी

बता दें कि, कंगना रनौत ने बीते महीने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. उत्तर प्रदेश की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कंगना ने सीएम से मुलाकात की. अभिनेत्री कई मौकों पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करती हुई देखी जाती है. कई बार ऐसी अफवाहों ने जोर पकड़ा है कि वो राजनीति में इंट्री कर सकती हैं. लेकिन उन्होंने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इस फैसले का किया था समर्थन

इसके पहले भी कंगना रनौत ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले का समर्थन किया था. उन्होंने सीएम के ऐलान पर कहा था- ऐसा कहना कि फिल्म सिटी सिर्फ हिंदी फिल्मों के लिए सही है, गलत है. तेलुगु फिल्म उद्योग ने खुद को साबित किया है. आज भारत में हिंदी को छोड़ कई भाषाओं में फिल्में बन रही है.

Also Read: कंगना रनौत ने योगी आदित्यनाथ को दी जीत की बधाई, तसवीर शेयर कर लिखा- जिसे देख गुंडे कांपे…
कंगना रनौत की आनेवाली फिल्में

गौरतलब है कि कंगना रनौत की पिछली फिल्म ‘धाकड़’ थी जिसे रजनीश रजी घई ने निर्देशित किया था. इसके अलावा कंगना ‘तेजस’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा’, ‘इमरजेंसी’ और ‘द अवतार: सीता’ में अभिनय करेंगी. वह अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत आगामी फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ का भी निर्माण कर रही हैं. उन्होंने ओटीटी रियलिटी शो ‘लॉक अप’ को भी होस्ट किया था.

Next Article

Exit mobile version