24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanika Kapoor ने शेयर की शादी की अनसीन फोटोज, वरमाला के बाद पति को यूं किस करती दिखीं सिंगर

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटोज में कविका अपने पति के साथ रोमांटिक होते दिख रही है. एक फोटो में तो सिंगर गोतम के साथ लिपलॉक भी कर रही हैं.

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर बिजनेसमैन गौतम हाथीरमानी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है. दोनों की ये शादी काफी लैविश थी. दोनों ने लंदन में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं. बेबी डॉल सिंगर की शादी की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थी. हालांकि अब कनिका ने अपनी वेडिंग की कुछ अनसीन फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

कनिका ने शेयर की वेडिंग फोटोज

कनिका की ओर से शेयर किए गए फोटोज में ये कपल काफी खुश लग रहा है. पहली फोटो में दोनों कैमरे की तरफ देख रहे हैं, सिंगर ने गौतम का हाथ पकड़ रखा है. वहीं दूसरी फोटो में कनिका गौतम को वरमाला पहना रही हैं. एक अन्य फोटो में कनिका और गौतम सोफे पर बैठकर एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों को अपनी शादी के दौरान रस्में निभाते हुए देखा गया था. आखिरी तस्वीर में गौतम को कनिका के माथे पर प्यार से किस कर रहे हैं.

कनिका ने लिखा इमोशनल कैप्शन

कनिका ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “और मैंने कहा हां (रेड हार्ट इमोजी)… परियों की कहानियां आपके साथ हो सकती हैं, बस उन पर विश्वास करना कभी बंद न करें. सपने देखें क्योंकि एक दिन वे सपने सच होते हैं. मुझे मेरा राजकुमार मिल गया, मैं मुझे मेरा सह-कलाकार मिला. हमें मिलने के लिए ब्रह्मांड काी आभारी हूं.” उन्होंने आगे लिखा, “एक साथ हमारी यात्रा शुरू करने के लिए उत्साहित, आपके साथ बूढ़ा होने के लिए, आपसे प्यार करने और आपके साथ सीखने के लिए, लेकिन आपके साथ हंसना सबसे महत्वपूर्ण है. हर दिन मेरी मुस्कान बनाने के लिए धन्यवाद. मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरा साथी और मेरे हीरो @gautamh #mrshathiramani #co-star #married #kanikakapoor.”

Also Read: Kanika Kapoor Wedding: कनिका कपूर-गौतम की शादी की तसवीरें आई सामने, एकदूजे का हाथ थामे पोज नजर आया कपल
शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं सिंगर

अपनी शादी में कनिका ने पिंक, सिल्वर और गोल्डन लहंगा पहना था. जिसके साथ ही उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी हुई थी. वहीं गौतम ने क्रीम कलर का एथनिक आउटफिट पहना था. कनिका की पोस्ट पर सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. संजय कपूर, मनीष मल्होत्रा, और अनन्या बिड़ला ने कई अन्य लोगों ने इस जोड़े को बधाई दी. सिंगर मीका सिंह ने लिखा, ”बधाई हो आप दोनों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं.” नंदिता महतानी और अमृता काक ने लाल दिल वाले इमोजी डाले. आस्था गिल ने कमेंट किया, “वाह !!! बधाई.” अनन्या ने लिखा, “बधाई हो!!!!! आप दोनों के जीवन भर खुशियों की कामना.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें