कांकसा : बूथ 151 में पीठासीन अधिकारी के सामने मां का वोट बेटे ने दिया

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान कांकसा में पीठासीन के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि पीठासीन अधिकारी ने मामले की जांच का भरोसा दिया है.

By Shinki Singh | July 10, 2023 4:41 PM

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को कांकसा ब्लॉक के छह बूथों में भी फिर से मतदान हुआ. उस दौरान अमलाजोड़ा ग्राम पंचायत के सोकना गांव के 151 नंबर बूथ पर पीठासीन अधिकारी के समक्ष मां की जगह उनके बेटे ने वोट दे दिया, जिसे लेकर विरोधी दल के नेताओं ने आक्रोश जताया. उनकी शिकायत पीठासीन अधिकारी को लेकर है. उनके मुताबिक पीठासीन अधिकारी का काम यह देखना है कि सही मतदाता अपना वोट डाल रहा है या नहीं.

पीठासीन अधिकारी के खिलाफ हंगामा

यहां एक महिला का वोट उसके बेटे ने दे दिया और यह सब पीठासीन अधिकारी कैसे देखते रह गये. हालांकि हंगामे के बाद पीठासीन अधिकारी ने मामले की जांच का भरोसा दिया है. आरोप है कि अशोका बाउरी नामक वृद्ध महिला का वोट परमेश्वर बाउरी नामक व्यक्ति ने दे दिया. इस बाबत पूछने पर परमेश्वर ने बताया कि उनकी मां को आंख से साफ दिखता नहीं है. इसलिए वह अपनी मां को साथ लेकर बूथ में गये और उनका वोट भी डाल दिया. इस पर बूथ में मौजूद पीठासीन अधिकारी व अन्य पोलिंग अफसरों ने आपत्ति नहीं जतायी.

Also Read: पंचायत चुनाव : बीरभूम जिले में बूथ लूट को लेकर उत्तेजना, कांकसा में भाजपा ने जमकर किया प्रदर्शन
कांकसा के पांच बूथों पर हुआ पुन: निर्वाचन केंद्रीय वाहिनी रही मुस्तैद

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक इनमें से पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक में सोमवार को दोबारा चुनाव हो रहा है. जिन बूथों पर आज दोबारा चुनाव हो रहा है उनमें कांकसा ब्लेबागुरा स्कूल के बूथ नंबर 19 और 20, बमनाबेड़ा के बूथ नंबर 144, 145 और सोकना बाउड़ी पाड़ा स्कूल के बूथ नंबर 151 शामिल हैं. सामान्य नियमों के मुताबिक यह चुनाव सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला. हिंसात्मक घटना को रोकने के लिए प्रत्येक बूथ पर 4 केंद्रीय बल के जवानों को तैनात किया गया है.

Also Read: अवैध खनन की भूमि बीरभूम में लगातार मजबूत हो रहा रेत खनन से उपजा ‘माफिया राज’

Next Article

Exit mobile version