कांकसा : अजय नदी में तर्पण करने गये वृद्ध की डूबने से मौत
सूचना पाकर कांकसा थाने की पुलिस वहां पहुंची और करीब एक घंटा बाद स्थानीय लोगों की मदद से अचेत बुजुर्ग को नदी से बरामद किया गया. दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले जाने पर बुजुर्ग को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के विदबिहार ग्राम पंचायत क्षेत्र के शिवपुर ग्राम से बहनेवाली अजय नदी के तट पर शनिवार को महालय के दिन अपने पूर्वजों को तर्पण करने गये एक बुजुर्ग व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद तर्पण कर रहे अन्य श्रद्धालु आतंकित हो गये. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और स्थिति नियंत्रित की. बुजुर्ग के शव को नदी से बरामद कर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. मृतक का नाम श्रीधर चटर्जी (65) बताया गया है. वह कांकसा थाना क्षेत्र के बाबूनाड़ा गांव के निवासी थे.
तर्पण के लिए नदी में उतर कर नहाते समय वह डूब गये
पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह तर्पण हेतु श्रीधर छह अन्य लोगों के साथ शिवपुर में नदी के तट पर गये थे. तर्पण के लिए नदी में उतर कर नहाते समय वह डूब गये. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बालू के अवैध खनन से शिवपुर का अजय घाट भी गहरा हो गया है. खड्डों को समझे बिना श्रीधर पानी में उतरे और डूब गये. सूचना पाकर कांकसा थाने की पुलिस वहां पहुंची और करीब एक घंटा बाद स्थानीय लोगों की मदद से अचेत बुजुर्ग को नदी से बरामद किया गया. दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले जाने पर बुजुर्ग को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां
प्रेम प्रस्ताव इंकार करने पर किशोरी की हुई हत्या, संदेह में प्रेमी गिरफ्तार
पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना इलाके के आजापुर ग्राम पंचायत के सालमुला गांव में प्रेम प्रस्ताव इनकार करने पर एक किशोरी की गला घोट कर नृशंस हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार देर रात गांव घटी इस घटना के बाद गांव में उत्तेजना और तनाव कायम है. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. पुलिस ने मृतक किशोरी का नाम वर्णाली दास (16) मृतका के पिता द्वारा किए गए अभियोग के आधार पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक अरित्र मंडल उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है. मृतक लड़की के पिता गोपाल दास ने थाने में आरोप दर्ज किया है कि बिट्टू उनकी बेटी को प्रेम प्रस्ताव दे रहा था उसने इंकार कर दिया था. इसके बाद भी वह धमकी दे रहा था. कल रात में बिट्टू ने ही मेरी बेटी का गला घोट कर हत्या कर दिया है. पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. बिट्टू को गिरफ्तार किया गया है. बिट्टू से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है. इस घटना को लेकर गांव में तनाव तथा उत्तेजना का माहौल है.
Also Read: Bengal News : जल्द ही अब पानागढ़ स्टेशन पर रुकेंगी अप बाघ और डाउन रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन