Loading election data...

Cyber Fraud Case: 15 लाख की साइबर ठगी मामले में बाघमारा कॉलेज से कांको का छात्र गिरफ्तार

धनबाद के बाघमारा में 15 लाख की साइबर ठगी मामले (Cyber Fraud Case) में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एसआइ मंजित सिंह के नेतृत्व में बाघमारा कॉलेज से एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने बाघमारा पुलिस के सहयोग से बाघमारा कॉलेज से छात्र आर्दश कुमार को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 2:00 PM
an image

Dhanbad news: धनबाद के बाघमारा में 15 लाख की साइबर ठगी मामले (Cyber Fraud Case) में दिल्ली पुलिस (Delhi police) की स्पेशल सेल ने एसआइ मंजित सिंह के नेतृत्व में बाघमारा कॉलेज से एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने बाघमारा पुलिस के सहयोग से बाघमारा कॉलेज से छात्र आर्दश कुमार को गिरफ्तार किया है. आदर्श कांके का रहने वाला है. बाघमारा कॉलेज में बीए फाइनल की परीक्षा देने आया था.

साढ़े 15 लाख रुपये की ठगी

दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने प्राचार्य से छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की बात कही. इस पर प्राचार्य ने परीक्षा समाप्त होने तक इंतजार करने को कहा. परीक्षा समाप्त होते ही दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कर बाघमारा थाना ले गयी. बाघमारा थाना में घंटों पूछताछ की. एसआइ मंजीत सिंह ने बताया कि सोनिया बिहार लोहानी कॉलोनी निवासी पुलिस अधिकारी राजपाल सिंह को आरोपी छात्र ने 10 नवंबर 2021 को एसबीआइ( SBI) का बैंक अधिकारी बताकर बैंक खाता बंद होने की बात कहते हुए ओटीपी मांगा था. पुलिस अधिकारी ने उसके झांसे में आकर ओटीपी बता दिया. इसके बाद उनके एकाउंट से साढ़े 15 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी.

Also Read: सिंदरी में उपद्रव, पत्थर व लाठी-डंडे से हमले में तीन थानेदार घायल

छात्र को किया गिरफ्तार

छानबीन में पता चला कि उक्त छात्र के खाते में 10 से 20 नंवबर 2021 तक 35 लाख रुपया ट्रांसफर होने का पता चला. मोबाइल लोकेशन के आधार पर स्पेशल सेल की टीम छात्र के घर तक पहुंची. पता चला कि छात्र परीक्षा देने बाघमारा कॉलेज गया है. इसके बाद स्पेशल टीम बाघमारा पुलिस के सहयोग से बाघमारा कॉलेज पहुंची. जहां से छात्र को गिरफ्तार किया गया. कागजी प्रक्रिया के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi police) छात्र को अपने साथ ले गयी. टीम में एएसआइ (ASI) सतीश कुमार भी शामिल थे.

Exit mobile version