16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली की तैयारी में जुटे गांव में पसरा मातम, मिट्टी का टीला धंसने से सास-बहू की मौत, 7 घायल

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के मऊनखत गांव से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां दिवाली की तैयारियों में जुटे ग्रामीणों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. मिट्टी खोदते समय मिट्टी का टीला गिरने से सास और बहू की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Kanpur News: कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में मऊनखत गांव से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां मिट्टी का टीला गिरने से नौ लोग दब गए, जिसमें सास और बहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सात लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. फिलहाल, घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

दरअसल, दिवाली का समय नजदीक आते ही लोग घरों की तरह-तरह से सजाने में लगे हुए हैं. मऊनखत गांव में भी कुछ ग्रामीण महिलाएं घर सजाने के लिए बुधवार की सुबह मिट्टी लाने के लिए खेतों की ओर गई थीं.

ग्रामीणों ने गिरीग गांव से कुछ दूरी पर मौजूद मिट्टी के टीले के नीचे छोटी सी सुरंग बना रखी है, जिसके अंदर जाकर वह मिट्टी निकालते हैं. गांव की 70 वर्षीय रामादेवी और उनकी बहू अनीता के अलावा टिकवांपुर के सितलू (70) सुकीर्ति (50), राधा (40), भोली देवी (62), गुड़िया (35), 13 साल का अरविंद और 18 साल का चिल्लू मिट्टी (चिकनी मिट्टी) खोद रहे थे.

इस बीच अचानक मिट्टी का टीला ढह गया और सभी महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई. जिसके चलते यहां चीख पुकार मच गई, चीख पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया.

Also Read: Kanpur news : थानों में दर्ज हो रहे महिला उत्पीड़न के फर्जी मुकदमे, महिला आयोग का पुलिस पर गंभीर आरोप

हालांकि, कानपुर पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि इलाज के लिए अस्पताल पहुंची रमा देवी और उनकी बहू अनीता को मृत घोषित कर दिया गया., अन्य सात लोगों का उपचार जारी है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें