कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में टीचर की पिटाई से नाराज होकर दो छात्रों ने शुक्रवार को शिक्षक पर देशी तमंचे से फायर कर दिया. इसमें शिक्षक और बगल में खड़ी छात्रा घायल हो गई.विद्यालय में घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. पुलिस कमिश्नर आर के स्वर्णकार ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पुलिस ने आरोपी छात्रों की तलाश के लिए टीम का गठन किया है. वहीं, घायल शिक्षक और छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दरअसल,पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गतवंदे भारत तिराहे के पास भजनलाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोचिंग सेंटर का है.जहां सुबह 10 बजे से कोचिंग की क्लास शुरू होने वाली थी. इसी दौरान दो नाबालिग छात्रों ने शिक्षक विकास तिवारी पर फायर कर दिया. जिससे कोचिंग सेंटर में भगदड़ मच गई.शिक्षक विकास तिवारी और बगल में खड़ी छात्रा के बारूद के छर्रे लग गए.जिसमें दोनों घायल हो गए.पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है.जानकारी के मुताबिक बिठूर बहलोलपुर निवासी विकास तिवारी भजनलाल स्वतंत्रता सेनानी कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं. उन्होंने बताया कि बदनपुर गांव निवासी नाबालिग छात्र ने एक छात्रा से बदसलूकी की थी. छात्रा ने इसकी शिकायत विकास तिवारी की थी.विकास तिवारी ने छात्र को जमकर फटकार लगाई थी और एक डंडा मारा था. इस मामले से छात्र खुद को अपमानित महसूस कर रहा था. जिसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है.
शुक्रवार को विकास तिवारी अपने सहयोगी शिक्षक के साथ इंस्टीट्यूट स्कूटी से जब पहुंचे थे तो उससे पहले से घात लगाए दोनों छात्र आए और गाली-गलौज करते हुए, शिक्षक पर फायर झोंक दिया. गनिमत रही कि गोली उनके लगी नहीं.इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. विकास के गले, चेहरे पर छर्रे के निशान है. वहीं, छात्रा भी घायल है.डीसीपी सेंट्रल विजय ढुल के मुताबिक चौबेपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों ने जो आपस में चचेरे भाई हैं. दोनों ने मिलकर कोचिंग के टीचर पर तमंचे से फायर किया.जिमसें विकास तिवारी को हल्की चोटें आईं हैं.वहीं, उनके पीछे आ रही एक छात्रा को भी मामूली चोटें आईं हैं.दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गईं हैं.घायल की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.