Kanpur News: 22 हजार के चालान से सदमे में आए ऑटो चालक ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़े चौंकाने वाली खबर

Kanpur News परिजनों के मुताबिक सुनील की ऑटो का कुछ माह पहले दस हजार रुपये का ई-चालान हुआ था, जिसे उन्होंने भर दिया था. वहीं रविवार को दिन में फिर से दो बार चालान हो गया. पहला चालान दस हजार का और दूसरा 12 हजार का हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2022 10:37 AM

Kanpur News: कानपुर के सरसौल के नर्वल कस्बे में रहने वाले ऑटो चालक का रविवार को दो बार ई-चालान कट गया.ई चालान से परेशान होकर ऑटो चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की छानबीन की और शव को कब्जे में लकेर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल सरसौल के नर्वल कस्बा के रहने सुनील गुप्ता (35)ऑटो चालक थे. ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. परिवार में पत्नी संगीता और आठ साल की गोद ली हुई बच्ची है. परिजनों के मुताबिक सुनील की ऑटो का कुछ माह पहले दस हजार रुपये का ई-चालान हुआ था, जिसे उन्होंने भर दिया था. वहीं रविवार को दिन में फिर से दो बार चालान हो गया. पहला चालान दस हजार का और दूसरा 12 हजार का हुआ. ई चालान होने से वह परेशान थे. दोपहर को पत्नी कमरे में थी. तभी सुनील ने बरामदे में कुंडे के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Also Read: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस पर फैसला आज, 10 प्वाइंट्स में जानें कब-कब क्या हुआ
पुलिस जुटी मामले की जांच में

थाना प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि परिजनों के अनुसार ई-चालान से परेशान होकर ऑटो चालक की फांसी लगाए जाने की बात बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं.

Next Article

Exit mobile version