Kanpur News: 21 पदों के लिए कानपुर में बार एसोसिएशन का चुनाव आज, यहां देखें अपडेट
Kanpur News: चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में कुल 16 बूथ बनाये गए है, जिसमे चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर 60 एआरओ की नियुक्ति भी गयी है.
कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 17 दिसम्बर को होने है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. एल्डर्स कमेटी द्वारा चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की गई, जिसमे निर्णय लिया गया.
जानकारी के अनुसार न्यायालय भवन से लेकर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी. साथ ही कचहरी परिसर में कुल 16 बूथ बनाये गए है, जिसमे चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर 60 एआरओ की नियुक्ति भी गयी है. बार कार्यकारिणी के 21 पदों पर उम्मीदवार 83 प्रत्यशियों लिए इस बार 5,733 मतदाता प्रातः कल 10 बजे से मतदान करेंगे.
इसके साथ ही चुनाव में मतदान के समय प्रत्यशियों व समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर उनके विरुद्ध FIR कराए जाने के साथ उनकी शिकायत यूपी बार काउंसिल व माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष भी की जाएगी.
वही कोतवाली में एडीसीपी पूर्वी ने भी बार चुनाव को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए.
Also Read: Kanpur News: काशी में CNG से चलेंगी नांव, आईआईटी कानपुर ने बनाया फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन
इनपुट : आयुष तिवारी