17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे से धधक रहा कानपुर का कपड़ा बाजार, आग से अरबों का हुआ नुकसान, फायर ब्रिगेड, सेना रेस्क्यू में जुटी

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा होलसेल का कपड़ा बाजार कानपुर के बासमंडी में बना हुआ है. गुरुवार देर रात को शार्ट सर्किट से वहां आग लग गई थी.आग इतनी भयानक थी कि 48 घंटे बीत जाने के बाद उस पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग ने सभी व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है. ईद के लिये दुकानों में नया माल आया था.

कानपुर: कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के बासमंडी केहमराज कॉम्प्लेक्स में आग और विकराल रूप लेती जा रही है. 48 घंटे से कानपुर का कपड़ा बाजार आग की लपटों में धधक रहा है. एनडीआरएफ और सेना लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटी है. इस अग्निकांड में अरबों के नुकसान का आकंलन किया गया है.

1000 हजार से अधिक दुकानें जलकर खाक

कानपुर में होलसेल की कपड़ा बाजार में करीब 1000 से अधिक दुकानें जलकर ख़ाक हो गई हैं. आग बुझाने में कानपुर के अलावा राजधानी लखनऊ समेत अन्य जनपदों की फायर ब्रिगेड की मदद ली गई हैं. 48 घंटे से लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा. सीएम व डिप्टी सीएम घटनास्थल की पल पल की जानकारी अफसरों से ले रहे हैं.

Also Read: कानपुर में 45 घण्टे से जल रहा कपड़ा बाजार, घटनास्थल पर पहुंचे अखिलेश यादव ने आग की लपटें देख कही बड़ी बात
आग पर काबू नहीं

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा होलसेल का कपड़ा बाजार कानपुर के बासमंडी में बना हुआ है. गुरुवार देर रात को शार्ट सर्किट से वहां आग लग गई थी.आग इतनी भयानक थी कि 48 घंटे बीत जाने के बाद उस पर काबू नहीं पाया जा सका है. व्यापारियों का कहना है कि ईद के त्योहार को लेकर दुकानों में नया माल आया हुआ था. आग ने सभी व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है.

पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने

कानपुर नगर में होजरी मार्केट में लगी आग के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. एआर कॉम्पलेक्स में जहां सबसे पहले आग लगी थी, शनिवार को उसके बगल वाली मार्केट में आग लग गई. पुलिस ने मार्केट खाली करा ली थी, लेकिन एक डॉगी बार-बार मार्केट के अंदर जा रही थी, उसको देखकर डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने पुलिसकर्मियो से बिल्डिंग के अंदर जाने के लिए कहा.

Also Read: कानपुर अग्निकांड: लखनऊ से आई हाइड्रोलिक दमकल ने बचाई लाज, पान की गुमटी लगाने वाला लापता दुकानदार का मिला शव

बताया जा रहा है कि पीछा करते हुए अंदर दाखिल हुए पुलिसकर्मी हैरान रह गए, वहां कोने में उसके 6 पिल्ले (PUPPY) तड़प और चिल्ला रहे थे. पुलिसकर्मियों ने तुरंत सभी को उठाकर बाहर निकाला. इस दौरान डॉगी अपने बच्चों को लेकर बैठ गई और प्यार-दुलार करने लगी. ममता से भरे इस नजारे को देखकर सभी सभी की आंखें भर आई.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें