UP News: कानपुर में आग का तांडव, कपड़ा गोदाम ज्वालामुखी की तरह जला, फायर ब्रिगेड ने मजदूरों को बचाया

जिस वक्त गोदाम में आग लगी थी.तब गोदाम के अंदर कुछ मजदूर बचे हुए थे. जिन्हे दमकल जवानों ने इलाके लोगों की मदद से सबसे पहले सुरक्षित निकालने का काम किया था. उसके बाद आग को बुझाने में सफलता हासिल की. बताया जा रहा है कि गोदाम में वर्दी स्टोर की गयी थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2023 12:51 PM
an image

कानपुर: गुरुवार की देर रात को शहर में लगी दो जगह आग ने अफसरों की नींद उड़ा दी. पहली आग शहर के अहिरवां स्थित ई बस चार्जिंग स्टैंड पर लगी थी. जिसे किसी तरह से दमकल ने काबू पाया ही था कि दूसरी आग कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में कपड़ा गोदाम में लग गई.कपड़ा गोदाम में आग लगने से दमकल विभाग के हाथ पांव फुला दिए, जिसके चलते आनन-फानन में दमकल जवानों ने अपनी पूरी मेहनत से आग को बुझाकर एक दो बड़े हादसों को बचाने का काम किया है, जो एक बड़े हादसे की तरफ इशारा कर रही थी.

जानकारी के मुताबिक कानपुर में बीती गुरुवार की रात अहिरवां डिपो में तीन ई-बसों की आग की लपटें अभी शांत भी नहीं हुई थी कि अचानक नौबस्ता थाना क्षेत्र के बसंत बिहार चौकी के केसर बिहार में स्थित कपड़ा गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग के जवान तत्काल मौके पर पहुंच गए. जहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए, क्योंकि आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपट पूरे इलाके को ज्वालामुखी की तरह कर चुकी थी. इसको देखते हुए दमकल अधिकारी दीपक शर्मा की अगुवाई में आधा दर्जन गाड़ियों से पानी का छिड़काव किया जाने लगा. एक-एक जवान कड़ी मशक्कत में लगा हुआ था. तब जाकर शुक्रवार की सुबह इतनी बड़ी आग पर काबू पाया जा सका.


मजदूरों की बची जान

आपको बताते चलें कि जिस वक्त गोदाम में आग लगी थी.तब गोदाम के अंदर कुछ मजदूर बचे हुए थे. जिन्हे दमकल जवानों ने इलाके लोगों की मदद से सबसे पहले सुरक्षित निकालने का काम किया था. उसके बाद आग को बुझाने में सफलता हासिल की.

Also Read: IT Raid in Kanpur: 40 घंटे से जारी है तेल कारोबारी के ठिकानों पर जारी है जांच, टैक्स चोरी के साक्ष्य मिले

Exit mobile version