Kanpur Double Murder Case: गर्लफ्रेंड को लेकर जेल में ही भिड़ गए दो भाई, सिपाहियों ने मामला कराया शांत
Kanpur News: बुर्जुर्ग दंपति की हत्या करने के आरोपी दोनों भाइयों को पुलिस रिमांड में लिया गया था. पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद दोनों आरोपितों को वर्तमान में जेल की आइसोलेशन बैरक में रखा गया है.
Kanpur News: कानपुर में बर्रा के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में हुए मुन्नालाल उत्तम और राजदेवी की हत्या में आरोपी दोनों भाई राहुल और रोहित पुलिस कस्टडी रिमांड के बाद जब जेल भेजे गए, तो वह बैरक में झगड़ पड़े. दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया. जेल के सिपाहियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया. इसके बाद दोनों आपस में बातचीत करने लगे.
दोनो आइसोलेशन बैरक में है
बता दें बुर्जुर्ग दंपति की हत्या करने के आरोपित दोनों भाइयों को पुलिस रिमांड में लिया गया था. पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद दोनों आरोपितों को वर्तमान में जेल की आइसोलेशन बैरक में रखा गया है. पुलिस कस्टडी रिमांड के बाद जब दोनों वापस जेल पहुंचे तो राहुल और रोहित ने एक दूसरे पर आरोप लगाया. आपस मे झगड़ने का कारण थी कोमल उर्फ आकांक्षा. राहुल ने रोहित से कहा कि तुमने वह किया जो किसी भाई को शोभा नहीं देता. तुमने मेरी प्रेमिका के साथ संबंध बनाए. इस पर रोहित ने कहा मैं क्या करता. दोनों आपस मे झड़गने लगे जब आवाज तेज हुई तो वहां सिपाही पहुँच गए.
Also Read: Sawan 2022: बरेली में बेहद मशहूर हैं भगवान शिव के ये मंदिर, 51 फीट ऊंची मूर्ति है आकर्षण का केन्द्र
जेल प्रशासन के कही ये बात
आइसोलेशन के बाद अलग अलग बैरक मे
जेल प्रशासन ने दोनो लोगो को हिदायत दी कि अगर अब दोबारा ऐसी गलती करी तो जेल के नियमों के अनुसार करवाई की जाएगी. वहीं जेल अधीक्षक डॉ. बी डी पाण्डेय का कहना है कि केस में कुछ ऐसा हुआ होगा कि दोनों में नोकझोंक हुई हो. मगर कोई इतनी बड़ी बात नहीं थी इस कारण मुझ तक मामला नहीं आया. फिर भी एहतियात के तौर पर आइसोलेशन के बाद दोनों को अलग- अलग बैरक में रखा जाएगा.