Kanpur News: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बुजुर्ग दंपती की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. देर रात सूचना पर पहुँची पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल में जुट गई. घर में मौजूद उनकी बेटी कोमल ने बताया कि नकाबपोश तीन बदमाशों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया है वही सूचना पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल, एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर, एसपी गोविंद नगर विकास पांडेय, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड जांच करने पहुंची.
पुलिस पूछताछ में घर में मौजूद बेटी कोमल ने बताया कि पापा बाहर वाले कमरे में सो रहे थे. और वो मां के साथ बीच वाले कमरे में थी भाई पहली मंजिल पर सोया हुआ था. पता नहीं चला कि हत्यारों ने कब वारदात को अंजाम दिया. मैंने तीन नकाबपोश को घर से भागते हुए देखा था. हत्याकांड के बाद कोमल के चिल्लाने पर अनूप नीचे आया, लेकिन तब तक हत्यारोपी वहां से भाग चुके थे.
Also Read: UP: राहुल गांधी के फेक वीडियो मामले में TV एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार, यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच ठनी
बताते चले कि बर्रा-2 EWS कॉलोनी में रहने वाले 61 साल के मुन्ना लाल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से सुपरवाइजर पद से रिटायर हैं घर में 55 साल की पत्नी राजदेवी, बेटी कोमल और बेटा अनूप रहता है कोमल ने बताया कि अनूप की शादी 2017 में बिंदकी की रहने वाली सोनिका से शादी हुई थी. शादी के एक सप्ताह बाद ही सोनिका मायके चली गई फिर वह लौटकर नहीं आई.उसके बाद से अनूप और सोनिका का कोर्ट में केस चल रहा है. 24 जून को कोर्ट में तारीख पर इलाके में ही रहने वाले सोनिका के बड़े भाई सुरेंद्र ने 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की थी. धमकाते हुए कहा था कि रुपए नहीं दिए, तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा. उसी ने देर रात हत्याकांड का अंजाम दिया होगा.वही घटना के बाद पुलिस ने सुरेंद्र और उसके परिवार के कई सदस्यों को हिरासत में लिया है
पुलिस कमिश्रर विजय सिंह मीणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.जो भी आरोपी होगा उसको बख्शा नही जाएगा.