Kanpur : दिवाली पर ट्रेन से लेकर हवाई सफर तक हुआ महंगा, जानें, जेब कितनी ढीली होगी…

कानपुर से दिल्ली जाने के लिए श्रमशक्ति एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 5 नवंबर का प्रीमियर तत्काल का टिकट 870 रुपये में बना है. सामान्य दिनों में किराया 285 रुपये है. इसी तरह हर क्लास के किराए में बढ़ोत्तरी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2023 4:49 PM

कानपुर. दिवाली व आगामी त्योहार पर ट्रेन और फ्लाइट से घरों को आने में अब जेबें ढीली होंगी. 9 से 12 नवंबर तक दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से कानपुर फ्लाइट का किराया ढाई से तीन गुना हो गया है.इसी तरह ट्रेनों में प्रीमियर तत्काल और फ्लैक्सी फेयर के कारण दो से तीन गुना महंगे टिकट लोगों ने बुक किए हैं.दिल्ली से कानपुर आने वाली स्वर्ण शताब्दी, कानपुर शताब्दी, राजधानी सहित हर नियमित ट्रेन के हर क्लास में वेटिंग 200 पार है. ऐसे में हवाई सफर करना महंगा हो गया है. वहीं दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन नौ से 18 नवंबर के बीच अतिरिक्त बसें चलाएगा. 370 एक्स्ट्रा बसें दिल्ली, आगरा, मेरठ रूटों पर दौड़ेंगी. रोडवेज प्रबंधन की अतिरिक्त सेवाओं के शुरू होते ही दिल्ली, आगरा, मेरठ रूटों पर हर आधे घंटे में झकरकटी बस अड्डे से बसें मिलेंगी. चुन्नीगंज से देहरादून की भी तीन सेवाएं शुरू होंगी. साथ ही लखनऊ के लिए हर 20 मिनट में बस उपलब्ध होगी.

तेजस में किराया दोगुना, श्रमशक्ति में तीन गुना

कानपुर से दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में 5 नवंबर का प्रीमियर तत्काल का टिकट स्लीपर में 870 रुपये में बना, जबकि किराया 285 रुपये है. इसी तरह हर क्लास के किराए में बढ़ोत्तरी है. इसके अलावा तेजस एक्सप्रेस में फ्लैक्सी की वजह से किराया मूल किराया से दोगुना है.वहीं, दिल्ली से कानपुर आने वाली निजी बस आपरेटरों का किराया भी 9 से 12 नवंबर के बीच 2100 रुपये पार हो चुका है. सामान्य दिनों में यह किराया 750 से 910 रुपये होता है.

Also Read: UP News: सूखे-प्रदूषण की समस्या होगी दूर, IIT कानपुर की कृत्रिम बारिश कराने की उपलब्धि को DGCA ने दी हरी झंडी
फ्लाइट का किराया

● दिल्ली से कानपुर 10 से 12 नवंबर-8800 से 9100

● सामान्य किराया 3240

● बेंगलुरुसे कानपुर- 10 से 12 नवंबर, 13000 से 16000 रुपये, न्यूनतम किराया 5600 रुपये

● मुंबई से कानपुर- 10 से 12 नवंबर। 12000 से 16000 रुपये, न्यूनतम 5800 रुपये.

Next Article

Exit mobile version