इंस्टाग्राम पर कानपुर की युवती का गोरखपुर के युवक से हुई दोस्ती, जब मिलने पहुंची तो उसके साथ हुआ यह घटना

कानपुर की रहने वाली किशोरी की इंस्टाग्राम पर गोरखपुर के एक शख्स से दोस्ती हो गई. दोनों कई दिनों तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे. किशोरी को घुमाने के बहाने गोरखपुर बुलाया. किशोरी का आरोप है कि जब वह गोरखपुर आई तो उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

By Sandeep kumar | January 18, 2024 12:50 PM
an image

गोरखपुर अपने दोस्त से मिलने आयी कानपुर की किशोरी से जंगल में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. किशोरी का आरोप है कि शिकायत करने जब गोरखपुर के एम्स थाने में गई तो एक दरोग़ा ने उसे भगा दिया. इसके बाद कानपुर जाकर किशोरी ने केस दर्ज कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, कानपुर की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी की इंस्टाग्राम पर गोरखपुर के एक शख्स से दोस्ती हो गई. दोनों कई दिनों तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे. इसी बीच शख्स का एक और दोस्त इंस्टाग्राम पर किशोरी से जुड़ गया. दोनों ने किशोरी को घुमाने के बहाने गोरखपुर बुलाया. किशोरी का आरोप है कि 11 जनवरी को जब वह गोरखपुर आई तो दोनों उसे जंगल में ले गए. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान वीडियो भी बनाया गया. कहीं शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दोनों फरार हो गए. पीड़िता इसके बाद एम्स थाने पहुंची. वहां मौजूद एक दरोगा ने ऐसी किसी घटना से इन्कार करते हुए उसे भगा दिया. इसके बाद कानपुर जाकर जाजमऊ थाने में युवती ने केस दर्ज कराया है.

Also Read: UP Crime: पहले युवक ने दीवार पर लिखा बेटू लव यू पापा जैसा न बनना, फिर फंदा लगाकर दे दी जान
पुलिस अधिकारियों ने कही यह बात

वहीं कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा कि किशोरी की शिकायत पर जिले के जाजमऊ थाने में अज्ञात पर पाक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में केस कर लिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गोरखपुर रवाना हो गई है. वहीं गोरखपुर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि कानपुर पुलिस से घटना की जानकारी मिली है. पुलिस जब भी जांच के लिए गोरखपुर आएगी, उसका पूरा सहयोग किया जाएगा. आरोपी पर कड़ी कार्रवाई में मदद की जाएगी.

Also Read: Kanpur News: संगम एक्सप्रेस के AC कोच में किसान नेता ने जलाया अलाव, धुआं देख दूसरे कोच में भागे यात्री
गोरखपुर में कमरे में अलाव जलाकर सोए दो बच्चों की मौत

गोरखपुर में गगहा थाना क्षेत्र के बिठुआ गांव में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाए गए अलाव के कारण दम घुटने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि उनकी मां की हालत गंभीर है. उसे बड़हलगंज के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. लेकिन घरवालों ने विदेश में रहने वाले महिला के पति को बच्चों और महिला के बीमार होने की जानकारी दी है. सूचना के बाद वह विदेश से चल दिए हैं. गगहा क्षेत्र के चकमाली उर्फ बिठुआ निवासी दिलीप निषाद खाड़ी देश में नौकरी करते हैं. पत्नी राधिका (32) बेटे अंश (6) व बेटी अंतिका (3) के साथ घर पर रहती थी. मंगलवार रात को ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर कमरे में सोई थी. अलाव के कारण कमरे की हवा जहरीली हो गई और दम घुटने से तीनों की हालत गंभीर हो गई. सुबह देर तक दरवाजा न खोलने पर पड़ोस में रहने वाले जेठ आए और आवाज दिए. अंदर से कोई आवाज न आने पर अन्य भाइयों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा गया तो बिस्तर पर तीनों बेसुध पड़े थे. तीनों को लेकर परिजन पास के ही नर्सिंग होम गए, जहां पर दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है.

राधिका को बच्चों की मौत की जानकारी नहीं दी गई है. उधर, दिलीप को भी घटना की जानकारी नहीं दी गई. उसे तीनों के बीमार होने की जानकारी दी गई, जिसके बाद से वह भी घर के लिए चल दिया है. दोनों बच्चों का शव घर पर ही रखा गया है, पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम कराने का निर्णय होगा. वहीं एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने कहा कि कमरे में अलाव जलाकर महिला बच्चों के साथ सोई थी. दम घुटने से दोनों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम पर निर्णय लिया जाएगा.

Exit mobile version