15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : कोरोना के कारण बंद हुई कानपुर- लखनऊ मेमू ट्रेन 13 मार्च से चलेगी, डिब्बों के साथ किराया भी बढ़ा

कानपुर- लखनऊ मेमू ट्रेन में डिब्बों के साथ साथ न्यूनतम किराया दस रुपये से बढ़कर तीस रुपये कर दिया गया है. अब ये एक्सप्रेस बनकर चलेगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक पहले मेमू 1:40 घंटे में लखनऊ से कानपुर का सफर पूरा करती थी लेकिन मेमू एक्सप्रेस स्पेशल इतनी ही दूरी 1:55 घंटे में पूरी करेगी.

कानपुर. कोरोना के कारण बंद हुईं कानपुर- लखनऊ मेमू ट्रेन को बहाल कर दिया गया है. कानपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली ये ट्रेन अब 13 मार्च से नए नम्बर के साथ एक्सप्रेस बनकर चलेंगी. अभी एक जोड़ी ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है. इनका न्यूतम किराया 30 रुपये होगा. पहले इस ट्रेन का न्यूतम किराया 10 रुपये था.लखनऊ से कानपुर का किराया 45 रुपये होगा. ट्रेन में छह कोच के बजाय 12 कोच होंगे. हालांकि इन ट्रेन में पुराने रैक ही लगाए जाएंगे.

शनिवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन चलेंगी ट्रेन

मेमू एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलाई जायेंगी. सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को यह सेवा नहीं देंगी. उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू को अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है.13 मार्च से अगले निर्देश तक यह गाड़ी चलेगी.उन्होंने बताया कि कानपुर सेंट्रल-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल कानपुर से दोपहर 12:10 बजे चलेगी और दोपहर 02:15 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में चारबाग स्टेशन से दोपहर 02:30 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल शाम 04:25 बजे पहुंचायेगी.

अब मानक नगर पर भी स्टापेज

मेमू एक्सप्रेस ट्रेन नए नम्बर के साथ दोनों दिशाओं में मानक नगर स्टेशन पर भी रुकेगी, पहले स्टॉपेज नहीं था. इसका ठहराव मानकनगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुंभी, अजगैन, सोनिक, उन्नाव जंक्शन, मगरवारा, कानपुर पुल बायां किनारा हाेगा. ट्रेन के दोबारा शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी. पहले ट्रेन का नंबर 64211/64212 था और अब 04298/04295 होगा. बताया गया कि इसका संचालन 13 मार्च से होगा और सभी 12 डिब्बे जनरल कोच रहेंगे.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें