कानपुर मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर-नौबस्ता रूट का काम जल्द, एलिवेटेड ट्रैक के लिए 11 कंपनियों ने डाले टेंडर

मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता तक एलिवेटेड ट्रैक निर्माण के लिए 11 कंपनियों ने टेंडर डाले हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन जल्द ही टेंडर का विचार करके फाइनेंशियल बिड खोलने की तैयारी में है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2021 5:34 PM
an image

Kanpur Metro News: कानपुर मेट्रो के भूमिगत कॉरिडोर ट्रांसपोर्ट नगर-नौबस्ता को नए वर्ष से शुरू कराने का प्लान है. इसके लिए मेट्रो ने टेंडर जारी किए हैं. मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता तक एलिवेटेड ट्रैक निर्माण के लिए 11 कंपनियों ने टेंडर डाले हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन जल्द ही टेंडर का विचार करके फाइनेंशियल बिड खोलने की तैयारी में है. नए साल में काम शुरू कराने की योजना है.

इससे पहले नरौना चौराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक भूमिगत मेट्रो ट्रैक और स्टेशन के निर्माण के टेंडर स्वीकर होते ही चयनित कंपनी को कार्य के आदेश जारी किए जाएंगे. बता दें कि पालिका स्टेडियम तक एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कराने के साथ चुन्नीगंज नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा होते हुए नरोना चौराहा तक भूमिगत मेट्रो स्टेशन का कार्य शुरू हो गया है. नरौना चौराहे से घंटाघर होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक भूमिगत मेट्रो स्टेशन के कार्य के लिए टेंडर्स का तकनीकी विचार चल रहा है. ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता तक कार्य के लिए 11 कंपनियों ने टेंडर डाले हैं. इसमें आईआईटी से मोतीझील तक रिकॉर्ड समय में ट्रैक बनाने वाली कंपनी एफकॉन्स भी शामिल है.

Also Read: Kanpur News: कानपुर में 20 दिसंबर से अन्य रूटों पर चलेंगी E-buses, पांच रुपये होगा न्यूनतम किराया

Exit mobile version