Loading election data...

Kanpur Metro: मुख्य ट्रैक पर 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी कानपुर मेट्रो, 15 नवंबर को होगा ट्रायल

Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो शनिवार को मुख्य ट्रैक पर 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी. अब 15 नवंबर को इसका ट्रायल किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 10:23 PM
an image

Kanpur News: कानपुर में पहली बार मेट्रो ट्रेन मेन ट्रैक पर चली. मेट्रो डिपो से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन तक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो का टेस्ट किया गया. आसपास के लोगों ने मेट्रो को ट्रैक पर चलते हुए देखा.

कानपुर मेट्रो का 15 नवम्बर को होगा ट्रायल

कानपुर मेट्रो को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आईआईटी तक टेस्टिंग के बाद अब 15 नवंबर से ट्रायल पर उतारा जाएगा. हरी झंडी मिलते ही दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यात्रियों को मेट्रो ट्रेन में सफर की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है.

Also Read: Kanpur News : दिवाली से पहले कानपुर में ट्रैक पर दौड़ने लगी मेट्रो, यहां देखें ट्रायल का पूरा वीडियो

पॉलिटेक्निक पर बने मेट्रो डिपो के वर्कशॉप में कई टेस्ट के बाद शहर की पहली मेट्रो ट्रेन (प्रोटोटाइप ट्रेन) को पहली बार वर्कशाप से रैंप में चढ़ाकर मुख्य ट्रैक पर गीता नगर स्टेशन के पास क्रासओवर तक लाया गया. वहां से गुरुदेव स्टेशन होते हुए यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन तक गई और वहां से वापस डिपो में लौटी.

Also Read: Kanpur News: तीन कोच की दूसरी मेट्रो ट्रेन पहुंची कानपुर, 15 नवंबर को होगा ट्रायल

आईआईटी से मोतीझील तक 9 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाने से लेकर सिग्नलिंग सहित अन्य कार्य अंतिम चरण में है. इसमें से डिपो से आईआईटी तक ये कार्य पूरे कर मेट्रो डिपो की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. मेट्रो रेल कारपोरेशन को मुख्य ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन का पहली बार टेस्ट गुरुवार को करना था, जिसे कुछ वजहों से शुक्रवार और फिर शुक्रवार से शनिवार के लिए टाल दिया गया था.

मेट्रो के परीक्षण के लिए कई सेंसर भी लगाए गए. सभी तैयारियों को पूरा करने के बाद मेन ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन को चलाया गया.

Also Read: Kanpur News: कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर का कार्य खत्म, अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने का काम शुरू

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Exit mobile version