Kanpur Metro: आरडीएसओ का ट्रॉयल पूरा, दिसम्बर से मेट्रो की सवारी कर सकेंगे लोग
कानपुर में आरडीएसओ का ट्रॉयल पूरा हो गया है. अब कानपुरवासियों को जल्द ही मेट्रो में सफर करने का मौका मिलेगा.
Kanpur Metro: कानपुरवासियों को मेट्रो ट्रेन में सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है. आरडीएसओ की टीम ने ट्रायल पूरा कर के सफल होने की गैर आधिकारिक सूचना मेट्रो अधिकारियों को दे दी है. एक हफ्ते में आधिकारिक रिपोर्ट मिलने के संकेत दिए हैं. इसके बाद कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी यहां आकर निरीक्षण करेंगे. उनकी हरी झंडी के बाद मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा. वैसे तो यूपीएमआरसी ने मेट्रो ट्रेन शुरू करने की डेडलाइन 30 दिसंबर तय की है, लेकिन इससे पहले 25 को ही यह सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं.
तीसरी मेट्रो ट्रेन के कोच पहुंचे कानपुर
कानपुर में तीसरी मेट्रो ट्रेन के तीनों कोच सोमवार देर रात डिपो पहुंच गए. तीनों ट्रेलर सचेंडी पहुंच गए थे. यातायात को देखते हुए सभी को वहीं रोक दिया गया. ट्रैफिक कम होने पर ट्रेलर भौति, बर्रा, नौबस्ता बाईपास यशोदा नगर, टाटमिल चौराहा होते हुए डिपो लाए गए. वहीं चौथी ट्रेन के कोच भी गुजरात के सांवली स्थित कारखाने से एक-दो दिन में रवाना होंगे. इसके बाद 10-10 दिन में 5 ट्रेनों के कोच वहां से चलेंगे.
Also Read: Kanpur Metro के सफलतापूर्वक ट्रायल की तस्वीरें बयां कर रहीं विकास कार्यों की खुशहाल दास्तान…
ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता एलिवेटेड मेट्रो रूट के टेंडर टले
ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता तक एलिवेटेड मेट्रो रूट के टेंडर टल गए हैं. इससे काम एक दो महीना देर से शुरू होगा. यूपीएमआरसी ने अब 7 से 14 सितंबर तक टेंडर आमंत्रित किए हैं. यूपीएमआरसी ने मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण में आईआईटी से मोतीझील तक एलिवेटेड ट्रैक पूरा कर लिया है. मोती झील से बृजेंद्र स्वरूप पार्क तक का काम अंतिम चरण में है. इसी कॉरिडोर के दूसरे चरण में चुन्नीगंज होते हुए नरोना चौराहा तक भूमिगत मेट्रो के लिए निर्माण शुरू हो गया है.
तीसरे चरण में नरोना चौराहे से घंटाघर टाटमिल होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे तक भूमिगत मेट्रो ट्रैक बिछाने के लिए पड़े टेंडरों का तकनीकी अध्ययन चल रहा है. यूपीएमआरसी ने चौथे चरण के तहत ट्रांसपोर्ट से नौबस्ता तक एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक निर्माण के लिए सोमवार को टेंडर आमंत्रित किए थे.
(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)