21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: गांधी जयंती पर नॉन स्टॉप सफाई अभियान चलाएगा कानपुर नगर निगम, गाजियाबाद का तोड़ेगा रिकॉर्ड….

गाँधी जयंती के मौके पर नगर निगम कानपुर ने चलाया 207 घण्टे का सफाई महाअभियान. जानें क्या- क्या किया अधिकारियों- कर्मचारियों ने....

कानपुर : महात्मा गांधी की आगामी 154वीं जयंती के मौके पर कानपुर नगर निगम ने स्वच्छता का अखंड सफाई अभियान शुरू किया है. महापौर प्रमिला पांडेय ने 207 घंटे के महाअभियान का शुरूआत जोन पांच के जोनल ऑफिस स्थित जागेश्वर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर की. .गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को इसका समापन सुबह 9 बजे नगर निगम मुख्यालय में होगा. इस अभियान को निकुंज एजुकेशन सोसाइटी बुलन्दशहर के 35 मेंबर्स टीम और नगर निगम कानपुर की 25 मेंबर्स की टीम के सहयोग से शुरू किया गया है.यह अभियान नॉन स्टॉप मतलब रात दिन चलेगा.8- 8 घंटे कि तीन शिफ्ट में सफाई कर्मी तैनात किए गए है.

इस प्रकार चलेगा सफाई अभियान

जोन 1 में टाटमिल चौराहा से घंटाघर, मालरोड होते हुए बासमंडी चौराहा से लाटूश रोड, लालता प्रसाद चौराहा से मूलगंज, नई सडक़ से सद्भावना चौकी, पुस्तक मार्केट से कोतवाली चौराहा, मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज चौराहा, हालसी रोड से बादशाही नाका, घंटाघर चौराहा से एक्सप्रेस रोड रैन बसेरा, नरौना चौराहा से पनचक्की चौराहा, सेन बालिका डिग्री कालेज से एलआईसी चौराहा, फूलबाग चौराहा से मेघदूत चौराहा, इनकम टैक्स रोड से चेतना चौराहा, डीएम ऑफिस से सरसैयाघाट से ग्रीन पार्क चौराहा तक चलेगा.

Also Read: आईआईटी कानपुर शहर को बनाएगा कचरामुक्त, स्टार्टअप को 20 लाख रुपये का मिलेगा फंड…..
स्वच्छता में आएगा प्रथम स्थान तो बढ़ेगा वेतन

स्वच्छता अभियान के शुभारंभ के मौके पर महापौर ने कहा कि नगर निगम को ऐसी रणनीति बनानी चाहिए कि हर दिन स्वच्छता महाभियान निरन्तर चलता रहे, इसके लिए सभी जोन से हर वार्ड से छंटनी करते हुए लगभग 100-100 सफाई कर्मचारियों की एक टीम बनाई जाए, जो अपने जोन के हर वार्ड में सफाई महाभियान निरन्तर चलाती रहें.जो जोन स्वच्छता में प्रथम आएगा, उस जोन के सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी.जो जोन फिसड्डी होगा, वहां सफाई कर्मियों का वेतन काटा जाएगा.इस मौके पर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा० अमित सिंह, डा०अजय शंखवार व पार्षद दल के नेता नवीन पंडित समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें