23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Metro : नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा पहुंची ‘ नाना ’ टीबीएम, 57 दिन में तैयार की 510 मीटर लंबी टनल

यूपीएमआरसी द्वारा यह काम महज 57 दिनों यानि दो महीने से भी कम समय में पूरा कर लिया गया.

कानपुर : मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत, चुन्नीगंज-नयागंज के बीच लगभग 4 किमी. लंबे भूमिगत सेक्शन में आज ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ने अपना तीसरा ब्रेकथ्रू हासिल किया. नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा तक लगभग 510 मीटर ‘अप-लाइन‘ टनल का निर्माण पूरा करते हुए नाना टीबीएम बड़ा चौराहा पहुंच गई. यूपीएमआरसी द्वारा यह काम महज 57 दिनों यानि दो महीने से भी कम समय में पूरा कर लिया गया.

Undefined
Kanpur metro : नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा पहुंची ‘ नाना ’ टीबीएम, 57 दिन में तैयार की 510 मीटर लंबी टनल 2

बता दें कि नाना टीबीएम 15 जुलाई, 2023 को नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन से लॉन्च की गई थी. सिर्फ 57 दिनोंमें नाना टीबीएम ने 362 रिंग्स लगाने का काम पूरा किया और लगभग 510 मीटर लंबा ‘अप-लाइन‘ टनल तैयार करते हुए बड़ा चौराहा तक पहुंची. आने वाले समय में इस टीबीएम को बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन से निकाल कर मैकरॉबर्टगंज स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में लोअर किया (जमीन के नीचे उतारा) जाएगा. जहां से ये टीबीएम चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन तक टनल का निर्माण करेगी.इसके साथ ही‘तात्या’ टीबीएम भी नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा के बीच ‘डाउनलाइन‘ टनल तैयार करने का काम कर रही है. यह टीबीएम अभी तक लगभग 300 मीटर तक टनल का निर्माण पूरा करते हुए 210 रिंग्स लगा चुकी है.

यूपीएमआरसी की टीम को दी बधाई

ब्रेकथ्रू पर यूपीएमआरसी की टीम को बधाई देते हुए प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि कानपुर मेट्रो के अंतर्गत टनल निर्माण की गति प्रशंसनीय है. 2 माह से भी कम के समय में नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा तक अप-लाइन टनल का निर्माण कर यूपीएमआरसी की टीम ने अपनी प्रतिबद्धता प्रमाणित की है. हमें विश्वास है कि कानपुर मेट्रो के संपूर्ण कॉरिडोर-1 पर निर्माण कार्यों की यह गति आगे भी जारी रहेगी और निर्माण कार्य समय से पूर्ण हो सकेंगे.

Also Read: Ghosi Bypoll Result : 327 मतदान केंद्र पर हारी भाजपा, मुस्लिम क्षेत्र में बूथ प्रबंधन फेल, 10 से कम वोट ‘नाना’ और ‘तात्या’ टीबीएम की अब तक किया यह कार्य
  • 12 जून 2022 को टनल बोरिंग मशीन ‘नाना‘ को बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट में लोअर करने की प्रक्रिया आरंभ हुई.

  • 4 जुलाई 2022 को टीबीएम ‘नाना‘ बड़ा चौराहा से नयागंज तक ‘डाउनलाइन‘ पर टनल निर्माण के लिए लॉन्च की गई

  • 6 दिसंबर 2022 को पहला ब्रेकथ्रू हासिल करते हुए ‘नाना’ टीबीएम बड़ा चौराहा से नयागंज पहुंची. ‘डाउनलाइन‘ पर लगभग 1025 मीटर लंबे टनल का निर्माण किया.

  • 16 जनवरी 2023 को ‘तात्या’ टीबीएम ने भी पहला ब्रेकथ्रू हासिल किया.बड़ा चौराहा से ‘अप-लाइन‘ पर लगभग 1025 मीटर लंबे टनल का निर्माण करते हुए नयागंज पहुंची.

  • फरवरी 2023 में ‘नाना‘ और ‘तात्या‘ टीबीएम को नयागंज से बाहर निकाला गया. ‘नाना’ टीबीएम को लॉन्चिंग शाफ्ट में लोअर करने की प्रक्रिया पूरी की गई.

  • मार्च 2023 में ‘नाना‘ और ‘तात्या‘ टीबीएम को कुछ दिनों के अंतराल पर मार्च के प्रथम और अंतिम सप्ताह में चुन्नीगंज स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट से लॉन्च कर दिया गया.

  • 14 जून 2023 को टीबीएम ‘नाना‘ ने दूसरा ब्रेकथ्रू हासिल किया. ‘अप-लाइन‘ पर चुन्नीगंज से लगभग 750 मीटर टनल का निर्माण करते नवीन मार्केट पहुंची.

  • 10 जुलाई 2023 को टीबीएम ‘तात्या‘ ने दूसरा ब्रेकथ्रू हासिल किया.‘डाउन-लाइन‘ पर चुन्नीगंज से लगभग 750 मीटर टनल का निर्माण करते हुए नवीन मार्केट पहुंची.

  • 15 जुलाई 2023 को टीबीएम ‘नाना‘ नवीन मार्केट स्टेशन से बड़ा चौराहा तक ‘अप-लाइन‘ पर टनल निर्माण के लिए लॉन्च की गई.

  • 28 जुलाई 2023 को टीबीएम ‘तात्या‘ भी नवीन मार्केट स्टेशन से बड़ा चौराहा तक ‘डाउन-लाइन‘ पर टनल निर्माण के लिए लॉन्च की गई.

  • 10 सितंबर 2023 को टीबीएम ‘नाना‘ ने हासिल तीसरा ब्रेकथ्रू किया.‘अप-लाइन‘ पर नवीन मार्केट से लगभग 510 मीटर टनल का निर्माण करते बड़ा चौराहा

  • पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें