Kanpur: कल से 25 दिनों तक नरेंद्र मोहन सेतु पर रहेगा वन वे,पीडब्ल्यूडी पुल की कराएगा मरम्मत….

बुधवार से नरेंद्र मोहन सेतु पर मरम्मत कार्य के कारण यातायात में बदलाव रहेगा. यह बदलाव 25 दिनों तक जारी रहेगा.

By Upcontributor | September 19, 2023 6:58 PM
an image

कानपुर : एक्सटेंशन जॉइंट नीचे होने के कारण नरेंद्र मोहन सेतु से गुजरने वाले वाहन सवार लगातार झटके खाने को मजबूर हैं.पीडब्ल्यूडी बुधवार से पुल की मरम्मत का कार्य करेगा. 35 लाख रुपए की लागत से पुल पर मौजूद 14 एक्सटेंशन जॉइंट बदले जाएंगे. इनको बदलने में 25 दिन का समय लगेगा.इस दौरान पुल पर वन वे रहेगा. जेके मंदिर से आने वाला यातायात पुल का प्रयोग कर सकेगा. लेकिन,हैलट अस्पताल से पुल पर चढ़ने की रोक रहेगी.

गोल चौराहे पर रेलवे क्रॉसिंग के जाम से निजात दिलाने के लिए वर्ष 2001 में नरेंद्र मोहन पुल का लोकार्पण हुआ था.. 20 वर्ष से अधिक समय बीतने के कारण पुल के एक्सटेंशन ज्वाइंट राजगीरों को झटका दे रहे हैं.पुल की मरम्मत की नियत पूरी होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने एक्सटेंशन जॉइंट का कुछ समय पूर्व मरम्मत का कार्य था. लेकिन,दोबारा पुल के एक्सटेंशन जॉइंट दोबारा नीचे हो गए थे. पुल की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम ने सर्वे कर 14 एक्सटेंशन ज्वाइंटों को बदलने का निर्णय लिया है. विभाग ने एक्सटेंशन जॉइंट बदलने के लिए 36 लाख का स्टीमेट बनाया है. अधिशासी अभियंता राकेश यादव ने बताया कि बुधवार से पुल पर मरम्मत का कार्य शुरू होगा मरम्मत कार्य में 25 दिन का समय लगेगा.

Also Read: Ganesh Chaturthi : गणेश जी कानपुर में विराजते हैं तीन खंड के मकान स्वरुप मंदिर में, अंग्रेजों ने डाली थी बाधा
यह होगी यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था

●बजरिया और हर्ष नगर से आने वाले सभी वहां रॉयल क्लिप होटल चौराहा से आगे नरेंद्र मोहन पुल की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन होटल चौराहा से बाए मुड़कर मोती झील के अंदर से कोका-कोला चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे.

●गोपाला तिराहा, गैस्ट्रो लीवर की तरफ से आने वाले वाहन स्वरूप नगर तिराहा से बाए मुड़कर मर्चरी कट से दाहिने यूटर्न लेकर नरेंद्र मोहन पुल से आगे पालीवाल मरियमपुर की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन पुल के बाएं तरफ साइड से सर्विस रोड से गोल चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.

Exit mobile version