Kanpur News: कानपुर के कुरसौली गांव में डेंगू से 2 की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 15

Kanpur News: कानपुर के कुरसौली गांव में डेंगू से दो किशोरियों की मौत हो गई. अब तक गांव में 15 लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2021 11:18 PM
an image

Kanpur News: कानपुर जिले के कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली गांव में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को कुरसौली में एक 14 वर्षीय किशोरी और पड़ोस के गांव मकसूदाबाद में एक 17 वर्षीय किशोरी की डेंगू से मौत हो गई. दोनों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा था. डेंगू से कुरसौली में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि कुरसौली गांव निवा0सी रमजानी की 14 वर्षीय पुत्री सबीना को डेंगू हुआ था. उसे उर्सला में भर्ती कराया गया था. जहां उसके शरीर में खून की कमी हो गई थी. कुछ दिन भर्ती रहने के बाद घरवाले उसे लेकर गांव चले गए. वहां खून की दो तीन उल्टी हुई तो हैलट अस्पताल लाए. यहां पांच यूनिट प्लेटलेट चढ़ाया गया, फिर भी बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी.

Also Read: Kanpur News: संजीत अपहरण कांड में CBI का एक्शन, परिवार की मांग पर लखनऊ में FIR दर्ज

मकसूदाबाद में 17 वर्षीय सलोनी की मौत कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में हो गई. उसे भी ब्लीडिंग की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. उसका प्लेटलेट 25 हजार तक पहुंच गया था.

Also Read: Kanpur News: मासूम के साथ हैवानियत, टॉफी और बिस्कुट देकर दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्त में आरोपी

सीएचसी कल्याणपुर अधीक्षक डॉ. अविनाश यादव ने बताया कि सबीना को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उर्सला भर्ती कराया था, मगर घरवाले उसे गांव लेकर चले गए. उसे दोबारा हैलट के बालरोग वार्ड में भर्ती कराया गया. उसे प्लेटलेट चढ़ाया गया मगर डेंगू की पुष्टि नहीं हुई थी. डॉ. अविनाश यादव का कहना है कि मकसूदाबाद की घटना के बारे में जानकारी नहीं है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Exit mobile version