16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: जीका वायरस से संक्रमित 20 रोगियों की दोबारा होगी जांच, सैंपल भेजा गया लखनऊ

Kanpur News: कानपुर में जीका वायरस से संक्रमित 20 रोगियों की दोबारा जांच होगी. सभी के सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं. अगर सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो 14 दिन के बाद दोबारा से सैंपल लिया जाएगा.

Kanpur News: कानपुर में जिन रोगियों को जीका संक्रमित हुए 7 दिन हो गए, उनका सोमवार को दोबारा सैंपल लिया गया. 20 जीका संक्रमितों का रिपीट सैम्पल लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है. अगर सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी तो 14 दिन के बाद दोबारा से सैंपल लिया जाएगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने तक उन्हें होम आइसोलेशन मे रहना होगा. वहीं, जीका संक्रमण के पहले मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

काशीराम अस्पताल में भर्ती जीका संक्रमित युवती को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग अब उन संक्रमितों के सैंपल ले रहा है, जिन्हें संक्रमित हुए सात दिन हो गए हैं. माना जाता है कि जीका संक्रमण की रिपोर्ट सात दिन में निगेटिव हो सकती हैं.

Also Read: Zika Virus in Kanpur: कानपुर नगर निगम में जीका कंट्रोल रूम शुरू, इस तरह मरीजों पर रखी जाएगी नजर

जीका संक्रमण के बने रहने की अवधि अधिकतम 14 दिन है. इससे अधिक संक्रमण रहा तो स्थिति गभीर मानी जाएगी. इसी आधार पर सारे संक्रमितों की सैंपलिंग की जाएगी.

Also Read: Kanpur News: GSVM मेडिकल कॉलेज में बनेगा जीका वायरस जांच केंद्र, दिल्ली के डॉक्टरों ने लैब का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग ने चकेरी क्षेत्र के पोखरपुर, आदर्शनगर आदि मोहल्लों के 20 लोगों के दोबारा सैंपल लेकर जांच के लिये भेजे हैं.

रिपोर्ट – आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें