Kanpur News: कानपुर को मिली इलेक्ट्रिक AC बसों की सौगात, जानें कितना देना होगा किराया
कानपुर अब बसों से होने वाले प्रदूषण से मुक्त होने जा रहा है. शहर में अब तक 60 इलेक्ट्रिक एसी बसें आ चुकी हैं.
Kanpur News: कानपुर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एसी इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन आज से शुरू हो गया है. इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने हरी झंडी दिखाकर किया. पहले चरण में दो रूटों पर 20 इलेक्ट्रिक बसों का चलाया जाएगा. एक रूट आईआईटी से चकेरी, जबकि दूसरा रूट आईआईटी से जाजमऊ तक रहेगा. अब तक शहर में 60 इलेक्ट्रिक एसी बसें आ चुकी हैं.
कितना होगा एसी बसों का किराया
नियमित रूप से संचालन होने के बाद बाकी के 6 अन्य रूट पर भी बसों को बढ़ा दिया जाएगा. इलेक्ट्रिक एसी बसे सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगी. हर 10 मिनट के स्टॉपेज पर बसों की सुविधा उपलब्ध होगी. बस में 28 यात्री यात्रा कर सकेंगे. एसी बसों का किराया न्यूनतम 10 और अधिकतम 25 रुपए रहेगा.
इन 2 रूटों पर दौड़ेंगी बसें
इलेक्ट्रिक ऐसी बसें फिलहाल अभी दो रूटों पर ही चलाई जाएंगी. चकेरी से आईआईटी और चकेरी फूल बाग होते हुए आईआईटी और नानकारी तक बसें चलेंगी. इस बीच चकेरी, रामादेवी, पीएसी मोड़, पैराशूट, टाटमिल, जरीब चौकी, गोल चौराहा, रावतपुर, गुरुदेव, कल्यानपुर, और आईआईटी स्टॉपेज होंगे.
Also Read: Kanpur News: चार नई रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक-बस, 28 सीटर बस में AC का मजा लेते हुए दें टेम्पो के बराबर किराया
दूसरे रूट के स्टॉपेज
वहीं दूसरे रूट पर चकेरी, फूलबाग बाया आईआईटी नानकरी के लिए बसें चलेंगी. इस बीच आने वाले स्टॉपेज में चकेरी, रामादेवी, टाटमिल, घण्टाघर, बड़ा चौराहा, लाल इमली, मोतीझील गेट,हैलट,गोल चौराहा,गुरुदेव, विश्वविद्यालय, आईआईटी, और नानकरी स्टॉपेज होंगे.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी