Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की तारीख बढ़ी, यह है लास्ट डेट

Kanpur News: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की तारीख बढ़ गई है. अब छात्र-छात्राएं 19 नवंबर तक प्रवेश ले सकते हैं. पहले दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2021 6:33 PM
an image

Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बन्ध डिग्री कॉलेजों में दाखिले की तारीख एक बार फिर बढ़ गई है. अब विद्यार्थी 19 नवंबर तक कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं. वहीं, कॉलेजों को दिसंबर में पहले हफ्ते में ही मिड सेमेस्टर परीक्षा भी कराने के निर्देश दिए गए हैं. इस तरह दाखिला लेते ही मिड सेमेस्टर परीक्षा देनी होगी. इसके लिए न कॉलेज तैयार है और न ही छात्र.

विश्वविद्यालय में इस बार नई शिक्षा नीति लागू हुई है, जिसके अनुसार वार्षिक के बजाय सेमेस्टर प्रणाली के आधार पर परीक्षाए देनी होंगी. दोनों सेमेस्टर से पहले 25-25 अंक के मिड सेमेस्टर एग्जाम होंगे, जिसके अंक सेमेस्टर परीक्षाओं में जुड़ेंगे. सेमेस्टर परीक्षाएं 75 अंक की होगी.

Also Read: Kanpur News: अखिलेश यादव ने कानपुर मेट्रो को बताया सपा की सौगात, कहा- शुक्र है ‘हरी झंडी’ का रंग नहीं बदला

पहले दाखिले के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी. डिग्री कॉलेजों की खाकी सीटों को देखते हुए इसे 19 नवंबर तक बढ़ा दी है. विश्व विद्यालय का कहना है कि कॉलेज अपनी सहूलियत के आधार पर नवम्बर के अंतिम सप्ताह या दिसम्बर के पहले सप्ताह में मिड सेमेस्टर परीक्षाएं करा सकता है.

Also Read: Kanpur News: महिला मित्र के साथ होटल में इंस्पेक्टर, पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा, फिर जमकर की धुनाई, निलबिंत

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Exit mobile version