Kanpur News: कानपुर में 4 नवंबर तक चलने वाला दीपोत्सव मेला शुरू, महिलाओं को पसंद आ रही बनारसी साड़ियां
मोतीझील में आयोजित दीपोत्सव मेले में हस्तनिर्मित वस्तुएं, खादी ग्रामोद्योग के कपड़े, बनारसी साड़ियां, मिट्टी के बर्तन, खाने के व्यंजन आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे.
Kanpur News: कानपुर शहर के मोतीझील लॉन में शुक्रवार को दीपोत्सव मेले का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने किया. उन्होंने मेले का जायजा भी लिया. सभी को दीपोत्सव मेले की बधाई दी. मोतीझील लॉन में आयोजित दीपोत्सव मेला 4 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री ने महापौर प्रमिला पांडे और अधिकारियों के साथ मेले का जायजा लिया. मेले के दौरान स्टॉल पर हस्तनिर्मित खादी उद्योग, बनारसी साड़ी, खाने के व्यंजन दिख रहे हैं. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है.
Also Read: Diwali 2021 Bonus: इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा दिवाली बोनस, योगी आदित्यनाथ सरकार ने बताई वजह
डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि दीपोत्सव मेले में सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मेले में स्थान चिन्हित करके पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं. इस दौरान मंडलआयुक्त डॉ. राजशेखर, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा भी मौजूद रहे.
दीपोत्सव मेले में लगेंगे कई स्टॉल
मोतीझील में आयोजित दीपोत्सव मेले में हस्तनिर्मित वस्तुएं, खादी ग्रामोद्योग के कपड़े, बनारसी साड़ियां, मिट्टी के बर्तन, खाने के व्यंजन आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे.