11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: किसानों का रेल रोको आंदोलन हुआ फेल, प्रशासन के आगे बेबस दिखे भाकियू नेता

Kanpur News: कानपुर में किसानों का रेल रोको आंदोलन फेल हो गया. प्रशासन के आगे भाकियू नेता बेबस दिखे. पुलिस प्रशासन ने भाकियू तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ को नज़रबंद कर दिया.

Kanpur News: किसानों के लगातार चल रहे आंदोलन के क्रम में सोमवार को किसानों के द्वारा रेल रोको आंदोलन किया गया. कानपुर के घाटमपुर तहसील में स्थित रेलवे स्टेशन पुलिस बलों द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया गया. इसके चलते किसान नेता प्रशासन के आगे बेबस नजर आए और उनका रेल रोको आंदोलन फेल हो गया.

बता दें, घाटमपुर तहसील स्थित रेलवे स्टेशन में सुबह से ही प्रशासन ने अपनी कमर कस ली थी, ताकि किसान अपना उग्र आंदोलन न कर पाएं. सुबह से रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

Also Read: Kanpur News: पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर युवक की हत्या, दोषी पर कार्रवाई करने की मांग

पुलिस प्रशासन ने भाकियू तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ को नज़रबंद कर दिया. वहीं, दर्जनों की तादाद में किसान नेताओं के घर के बाहर पुलिस बल मुस्तैद रहा. वहीं, एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी पवन गौतम की मौजूदगी में बेतवा एक्सप्रेस व मालगाड़ी को रवाना किया गया.

Also Read: Kanpur News: कानपुर देहात में मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन के रूट्स बदले गए, देखिए लिस्ट

भाकियू के तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि लखीमपुर कांड के चलते सोमवार को भाकियू नेताओ व कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय आह्वान के चलते किसानों द्वारा देश भर में रेलवे ट्रैक को जाम करते हुए पूरे देश में आंदोलन करना निश्चित किया गया था. उन्होंने बताया कि राकेश टिकैत के आदेश पर व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह के निर्देशों पर घाटमपुर तहसील में रेलवे ट्रैक को जाम करते हुए किसानों को आंदोलन करने के लिए निर्देशित किया गया था.

विनोद कुमार ने कहा कि किसानों की तीन मांगें हैं, जिसमें गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी मुख्य मांग है. इसको लेकर देश भर में किसान जगह-जगह आंदोलन कर रहा है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा आगे जो भी दिशा-निर्देश होंगे, उनका किसान नेता पालन करेंगे.

Also Read: Kanpur News: सिर्फ विजयादशमी पर खुलता है उत्तर भारत का यह इकलौता रावण मंदिर, जानिए अनसुनी बातें

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें