16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: दवाओं की कमी से जूझता हैलट अस्पताल, कॉरपोरेशन को 839 दवाईयों की भेजी लिस्ट

शहर का हैलट अस्पताल इन दिनों दवाओं की भारी कमी से जूझ रहा है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन को दवाओं की सूची भेजकर जल्द आपूर्ति कराने की मांग की है.

Kanpur News: शहर में बुखार और डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच हैलट अस्पताल में दवाओं का स्टॉक घटने लगा है. ऐसे में अगर समय रहते दवा की कमी पूरी नहीं की गई, तो सप्ताह भर में गंभीर संकट पैदा हो सकता है.

कॉरपोरेशन को 839 दवाओं की भेजी सूची

हैलट अस्पताल ने यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन को 839 दवाओं की सूची भेजकर जल्द से जल्द आपूर्ति कराने की मांग की है. इधर, शासन ने भी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को दवाओं की स्थिति के संबंध में पत्र भेजा है. पिछले महीने 70 दवाओं की सूची भेजी गई थी. इसमें कॉरपोरेशन ने सिर्फ 7 दवा भेजी थी.

Also Read: Dengue Fever: कानपुर में डराने लगी डेंगू की रफ्तार! 24 घंटे में आठ नए मरीज मिले
दवा सप्लाई नहीं कर पा रहा कॉरपोरेशन

बताया जा रहा है कि कॉरपोरेशन मांग के अनुरूप 25 प्रतिशत दवा की भी सप्लाई नहीं कर पा रहा है. हैलट अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके मौर्या का कहना है आने वाले दिनों में दवाओं की भारी कमी हो सकती है. इसी वजह से 839 दवाओं की सूची कॉरपोरेशन को भेजी गई हैं. अगर दवा समय पर न मिली तो रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read: Kanpur News: अवैध निर्माणों पर चला कानपुर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन करायी खाली
हैलट अस्पताल का होगा कायाकल्प

एक तरह जहां अस्पताल में दवाओं की आपूर्ति समय से नहीं हो रही, तो वहीं दूसरी और हैलट अस्पताल का कायाकल्प किए जाने की बात चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्ट हैलट अस्पताल में ओपीडी ब्लॉक पार्किंग की योजना को भी शामिल किया जाएगा. परिसर में ओपीडी अलग बन जाने से बाहर से आने वाले रोगियों को राहत मिलेगी. अब रोगियों को सांस फूलने वाली भीड़ में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. लाइन भी नहीं लगानी पड़ेगी. वाहन भी आराम से खड़ा हो जाएगा.

(रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें