Kanpur News: शादी के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा, एक शातिर गिरफ्तार

Kanpur News: कानपुर में शादी के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का क्राइम ब्रांच की टीम ने खुलासा किया है. टीम ने गैंग के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2022 11:38 PM

Kanpur News: कानपुर में शादी के नाम पर भोली-भाली युवतियों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का क्राइम ब्रांच ने खुलासा कर दिया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंग के एक अभियुक्त को दबोचकर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है.

क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए अभियुक्त की पहचान बरेली निवासी मो. साजिद के रूप में हुई है. अभियुक्त लंबे समय से लड़कियों को झांसा देकर ठगी करने का धन्धा कर रहा था. उसने अपने अन्य साथियों की मदद से आधार कार्ड में अपना पता जयपुर, राजस्थान का करवा लिया था.

Also Read: Third Wave: तीसरी लहर के बीच कानपुर में कोरोना से पहली मौत, जानिए क्या थी वजह
ऐसे खुला मामला

शादी के नाम पर ठगी करने का पूरा मामला तब खुला, जब थाना नवाबगंज की रहने वाली एक महिला फार्माशिस्ट ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाने में की. मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा तब पूरे गैंग की सच्चाई सामने आई.

Also Read: UP Chunav 2022: कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया VRS, बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव?
ऐसे होती थी ठगी

पकड़े गए अभियुक्त मो. साजिद ने शादी डॉट कॉम पर अलग-अलग नाम पर आईडी बना रखी थी. किसी आई डी मे उसने खुद को किसी कम्पनी का सीईओ, एनआरआई या फिर कोई सरकारी अधिकारी बताकर नाम रजिस्टर कर रखा था. जो भी युवती उसकी प्रोफाइल देखकर झांसे में आ जाती, उसको वो फंसा लेता. फिर उसको बताता कि मैं विदेश में था और शादी करने आ रहा था, लेकिन वीजा कन्फर्म नहीं हो पा रहा. थोड़े पैसे भेज दो. फिर टिकट के नाम पर या अन्य बहाने बनाकर युवतियों से ठगी करता था.

क्राइम ब्रांच द्वारा की गई अब तक की जांच में पता चला कि उसने अलग-अलग आईडी से करीब 50 से अधिक ट्रांजेक्शन किये गए हैं. इससे पता चलता है कि अलग-अलग राज्यों की कई लड़कियों को फंसा कर ठग चुका है. क्राइम ब्रांच की टीम शिकार लड़कियों के बारे में जांच कर रही और गैंग के अन्य अभियुक्तों के बारे में पता कर रही है.

Also Read: Kanpur News: क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों ने की ‘डकैती’, कोर्ट के आदेश के बाद 8 आरोपियों पर FIR

टीम ने मो. साजिद के चार बैंक अकाउंट में जमा चार लाख रुपये फ्रीज करा दिये हैं. उसने कुछ आईडी में अपना नाम डॉ. प्रशांत मणि भी लिख रखा था.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version