16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान नाव पलटने से बीएसएफ जवान शहीद, घर में मचा कोहराम

Kanpur News: कानपुर के बीएसएफ जवान की पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान गंगा नदी में नाव पलटने से मौत हो गई. वह नौबास्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

Kanpur News: कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया में रहने वाले बीएसएफ जवान की बंगाल के मालदा जिले में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर में नाव से गश्त के दौरान डूबने से मौत हो गई. 23 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीएसएफ के जवानों ने शव को गंगा नदी से निकाला. जवानों ने तैनाती स्थल से दो किलोमीटर दूर गंगा नदी से शव को बरामद किया.जब यह जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया.

नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया में रहने वाले रिटायर दारोगा संतोष कुमार दुबे का बेटा शैलेंद्र दुबे (36) बंगाल के मालदा जिले के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर में बीएसएफ के 78वीं वाहिनीं में तैनात था. बीएसएफ दफ्तर की ओर से बताया गया कि यह घटना 78वीं वाहिनीं की सीमा चौकी चापघाटी इलाके में हुई है, जहां जवान ड्यूटी पर थे. अचानक नाव पलट गई और वह गंगा नदी में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

Also Read: Kanpur News: संजीत हत्याकांड केस में पीड़ित परिवार का आरोप, जमानत पर छूटे हत्यारे कर रहे पीछा

बता दें, 12 अक्टूबर की रात लगभग 11.30 बजे बीएसएफ जवान शैलेन्द्र दुबे ड्यूटी करने के लिए अपने दो साथियों के साथ जा रहे थे. तभी गंगा नदी के बीच मझधार में नाव के पहुंचने पर तेज बहाव से नाव अनियंत्रित हो गई और शैलेंद्र संभल नहीं पाये और हथियार के साथ गंगा नदी में तेज बहाव में गिर गए. उनके साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन बहाव की चपेट में आने से वे नदी में डूब गए और उनकी मौत हो गई.

Also Read: Kanpur News: सिर्फ विजयादशमी पर खुलता है उत्तर भारत का यह इकलौता रावण मंदिर, जानें अनसुनी बातें

करीब 23 घंटे चले सर्च ऑपरेशन में जवान के शव को नूरपुर सीमा चौकी के पास से खोज निकाला गया. जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को फ्लाइट से दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद बीएसएफ के जवान सरकारी वाहन से उनके पार्थिव शरीर को लेकर शुक्रवार को कानपुर स्थित घर पहुंचेंगे.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें