दुर्दशा: साहब! आपने सड़क गड्ढा मुक्त किया है या तालाब ही बना दिया? इसमें चलें या गाड़ी को धक्का मारें

कानपुर में सड़कें बदहाल अवस्था में हैं. सरकार ने सड़कों को गड्डा मुक्त करने का दावा किया था, लेकिन यहां सड़कें गड्ढा युक्त हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2021 7:22 PM
an image

Kanpur News: सड़कों के गड्ढे भरने के लिए पिछले महीने शासन के निर्देश पर जोर-शोर से चला अभियान हवा हवाई ही साबित हुआ. समय पूरा होने के बाद भी कई सड़कों में गड्ढे अभी भरे नहीं जा सके हैं. नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की लापरवाही की वजह से अभी भी वाहन सवार दर्द झेल रहे हैं. इसके अलावा लाखों रुपये से किया गया कई सड़कों का पैचवर्क सप्ताह भर भी नहीं चल सका.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी सड़कों पर पैचवर्क करने की डेडलाइन 15 नवंबर तय की थी. काम न हो पाने की वजह से डेडलाइन बढ़कर 30 नवम्बर कर दी थी. इसके बावजूद नगर निगम और पीडब्ल्यूडी सड़कों को चमाचम नहीं कर पाया है. नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार उन्होंने पैच वर्क के लिए गड्डायुक्त 216 सड़कें चिन्हित की थी. दावा किया गया था कि इसमें 97 फीसदी सड़कों की मरम्मत कर दी गई है. लेकिन हकीकत यह कि सड़कें बदहाल अवस्था में हैं.

Also Read: Kanpur News: CSJMU का बड़ा फैसला, डिग्री शुल्क किया माफ, लाखों छात्रों को राहत
इन सड़कों का उखड़ा पैचवर्क

  • क़िदवई नगर एच ब्लॉक सीओडी नाला रोड का पैचवर्क एक सप्ताह में उखड़ा

  • बर्रा 2 में झूलेलाल मन्दिर रोड

  • बर्रा से पूर्णचन्द्र विद्या निकेतन के पास 24 घंटे में पैचवर्क उखड़ा

  • क़िदवई नगर रिजर्व बैंक कॉलोनी रोड

  • पनकी बी ब्लॉक रोड

Also Read: Kanpur News: SIT ने 37 साल बाद हैलट अस्पताल से लिए 250 घायलों के दस्तावेज, जानें पूरा मामला
ये सड़के हैं जर्जर

  • बाईपास पेट्रोल पंप से रामगोपाल चौराहा रोड

  • काकादेव से हरी गर्ल्स हॉस्टल से जीटी रोड

  • शननेश्वर मन्दिर रोड

  • रावतपुर क्रोसिंग से मोतीझील तक

(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)

Exit mobile version